देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शनिवार यानि आज कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी, जबकि ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी की आशंका व्यक्त की है. आज शाम से बारिश-बर्फबारी की एक्टिविटी बढ़ेगी. पहाड़ों पर 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी. गढ़वाल रीजन के पहाड़ी इलाकों में ये संभावना ज्यादा है. वहीं, मैदानी जिलों में एक बार फिर कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. खास तौर पर दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और इन दोनों ही जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है.
राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी की भी आशंका व्यक्त की गई है, लेकिन राज्य भर के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम के शुष्क रहने की ही संभावना है. यानी प्रदेश भर में अधिकतर जगहों पर बारिश और बर्फबारी नहीं देखने को मिलेगी. इस दौरान 2800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बर्फबारी की संभावना है. हालांकि पर्वतीय जनपदों में कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की आशंका व्यक्त की गई है. इसके लिए लोगों को अलर्ट किया गया है.
पढ़ें-मौसमीय बदलाव किसानों पर पड़ रहा भारी, उत्तराखंड में चौपट हो रही खेती
उधर दूसरी तरफ राज्य के मैदानी जिलों में फिर से कोहरा बड़ी समस्या बनने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में भारी कोहरा छाया रहेगा. इन दोनों ही जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. हालांकि देहरादून के कुछ क्षेत्रों में भी हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.इसके अलावा राज्य के बाकी सभी जगहों पर आसमान साफ रहेगा.सुबह और शाम के समय कुछ जगह कोहरे से प्रभावित रहेंगे. राजधानी देहरादून में शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
अगले तीन दिन ऐसा रहेगा तापमान: वहीं, रविवार 4 फरवरी को पूरे प्रदेश में बारिश रहने का अनुमान है. 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर मध्यम बर्फबारी मिलेगी. 2200 से 3000 मीटर की ऊंचाई तक हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी. उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में इसकी ज्यादा संभावना है. वहीं, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी बर्फबारी की ठीक-ठाक संभावना है. निचले जिलों या उनसे लगते जिलों जैसे देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर में बारिश के साथ आंधी तूफान और बिजली चमकने जैसी घटनाएं हो सकती हैं.
सोमवार 5 फरवरी तक ये एक्टिविटी थोड़ा कम हो जाएंगी. बारिश-बर्फबारी कुछ स्थानों तक सीमित रहेगी. 6 फरवरी से मौसम साफ रहेगा. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी.