ETV Bharat / state

दिल्ली में झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, IMD ने जारी किया अलर्ट - DELHI WEATHER

30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं एक्यूआई 182 दर्ज किया गया

घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी
घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Dec 30, 2024, 9:40 AM IST

नई दिल्ली: पहाड़ों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्रों में ठंड को बढ़ा दिया है. वहीं दिल्ली में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो नए साल में लोगों को और ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा. वहीं, मौसम की इस विषम परिस्थिति ने न केवल लोगों की दिनचर्या प्रभावित की है, बल्कि यातायात सेवाओं पर भी बुरा असर डाला है.

कोहरे की आगोश में दिल्ली: घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी आई है. कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. विशेष रूप से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे दृश्यता केवल 350 मीटर रही. इससे सड़क और रेल यातायात में अवरोध उत्पन्न हुआ और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

तापमान में गिरावट: दिल्ली में न्यूनतम तापमान रविवार को सामान्य से 6 डिग्री अधिक, 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि लोगों को ठंडी हवाओं से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार सुबह आठ बजे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है, जिससे तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सफदरजंग इलाके में सुबह 8:30 बजे तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस वहीं पालम इलाके में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वायु गुणवत्ता की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार की सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 182 अंक दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 98, गुरुग्राम में 96, गाजियाबाद में 90, ग्रेटर नोएडा में 105 और नोएडा में एक्यूआई 108 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली के इलाकों में AQI स्तर 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है, जिसमें आनंद विहार का एक्यूआई 256, द्वारका सेक्टर 8 का 223 और विवेक बिहार में एक्यूआई 250 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट के साथ IMD का Yellow Alert जारी
यह भी पढ़ें- दिल्ली: कोहरे के कारण कई ट्रेनें 3-4 घंटे लेट, यात्री परेशान... टाइम टेबल देखकर ही घर से निकले

नई दिल्ली: पहाड़ों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्रों में ठंड को बढ़ा दिया है. वहीं दिल्ली में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो नए साल में लोगों को और ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा. वहीं, मौसम की इस विषम परिस्थिति ने न केवल लोगों की दिनचर्या प्रभावित की है, बल्कि यातायात सेवाओं पर भी बुरा असर डाला है.

कोहरे की आगोश में दिल्ली: घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी आई है. कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. विशेष रूप से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे दृश्यता केवल 350 मीटर रही. इससे सड़क और रेल यातायात में अवरोध उत्पन्न हुआ और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

तापमान में गिरावट: दिल्ली में न्यूनतम तापमान रविवार को सामान्य से 6 डिग्री अधिक, 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि लोगों को ठंडी हवाओं से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार सुबह आठ बजे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है, जिससे तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सफदरजंग इलाके में सुबह 8:30 बजे तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस वहीं पालम इलाके में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वायु गुणवत्ता की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार की सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 182 अंक दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 98, गुरुग्राम में 96, गाजियाबाद में 90, ग्रेटर नोएडा में 105 और नोएडा में एक्यूआई 108 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली के इलाकों में AQI स्तर 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है, जिसमें आनंद विहार का एक्यूआई 256, द्वारका सेक्टर 8 का 223 और विवेक बिहार में एक्यूआई 250 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट के साथ IMD का Yellow Alert जारी
यह भी पढ़ें- दिल्ली: कोहरे के कारण कई ट्रेनें 3-4 घंटे लेट, यात्री परेशान... टाइम टेबल देखकर ही घर से निकले

Last Updated : Dec 30, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.