मथुरा: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के आसपास दुकानों से सैंपल खाद्य विभाग की टीम ने लिए हैं. श्री कृष्ण जन्म स्थान, द्वारकाधीश, बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर के पास पेड़े सहित अन्य मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं. सैंपल की जांच रिपोर्ट 15 दिनों में आ जाएगी. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट का सामने आने के बाद चौतरफा विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इसी के साथ मंदिरों के प्रसाद के सैंपल लेने की मांग उठ रही है. खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को वृंदावन बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, गोवर्धन डांग घाटी और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर के आसपास दुकानों से सैंपल लिए हैं. बता दें कि खाद्य विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से मंदिरों के पास दुकानों से सैंपल ले रही है. इसमें खाने पीने का सामान, मिठाइयां, जलेबी, कचौड़ी और घी के सैंपल लिए गए हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी मथुरा के पेड़े जांच करने की मांग की है. कहा है कि मथुरा में मिलावटी पेड़ बहुत मिलते हैं. मंदिरों में पेड़े का प्रसाद वितरित किया जाता है, इसलिए आवश्यक है कि पेड़े की भी जांच होनी चाहिए.
खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया पिछले तीन दिनों से टीम मंदिरों के आसपास बनी दुकानों से सैंपल ले रही है. दूध और देसी घी के भी सैंपल लिए गए हैं. कुल 27 सैंपल लिए गए हैं. 15 दिनों में जांच रिपोर्ट आएगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.