बालोद : तिरुपति प्रसाद मामले के बाद सरकार गंभीर है. सभी मंदिरों के प्रसाद के लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है. बालोद जिले के भी सभी बड़े मंदिरों और धार्मिक स्थलों में जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम दबिश देकर प्रसाद की जांच पड़ताल कर रही है.
गंगा मैया मंदिर में खाद्य विभाग की दबिश : जिले के सबसे बड़े शक्तिपीठ मां गंगा मैया मंदिर में नवरात्रि के पूर्व प्रसाद की जांच करने खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम पहुंची. अधिकारियों ने जांच करते हुए मंदिर प्रबंधन से प्रसाद के विषय में चर्चा की. इस दौरान यह बात सामने आई है कि नवरात्रि और विशेष पर्व के अलावा बाकी समय यहां सूखे मेवे जैसे नारियल, इलायची, मूंगफली इत्यादि के प्रसाद ही वितरित किए जाते हैं.
"प्रमुख मंदिरों के प्रसाद की जांच की जाएगी": खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भारत पटेल ने कहा, बालोद जिले के जितने भी मंदिर हैं. वहां सूखे प्रसाद ही वितरित किए जाते हैं. प्रसाद बनाने की प्रक्रिया यहां पर नहीं है, इसलिए यहां पर घबराने वाली कोई बात सामने नहीं आई है. गंगा मईया मंदिर में नवरात्र के दौरान जो प्रसाद बनाए जाते हैं, उसके लिए मंदिर प्रबंधन समिति से चर्चा भी की जाएगी. जो यहां पर प्रमुख मंदिर हैं, उनके भी प्रसाद की जांच की जाएगी.
तिरुपति प्रसाद में मिलावट की घटना के बाद हमने सतर्कता से सभी प्रमुख मंदिरों के प्रसाद की जांच करने का निर्णय लिया है. सभी प्रसाद सुपरविजन में है. हमारी टीम मंदिरों में जांच कर रही है. नवरात्रि का पर्व भी आने वाला है. इसलिए अभी विशेष रूप से प्रसाद की जांच की जाएगी. : महेश सूर्यवंशी, सीएमएचओ, बालोद
डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद की जांच जारी : तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट से मचे हंगामे के बाद डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर की प्रसाद की जांच की जा रही है. राजनांदगांव खाद्य एवं औषधि विभाग ने डोंगरगढ़ मंदिर परिसर की दुकानों में इलायची दाना प्रसाद सप्लाई करने वाले प्रतिष्ठान के गोदाम पर छापा मारा है. इस दौरान गोदाम में बिना बैच और एक्सपायरी डेट वाली इलायची दाने के पैकेट विभाग ने जब्त किया है. इसकी आगे जांच की जा रही है.