नई दिल्ली/गाजियाबादः ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक युवक ने जान दे दी. उसने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी शूट किया है, जिसमें वह एक महिला पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाता दिख रहा है. युवक का नाम सलीम है और वह मुरादनगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि उसकी एक महिला से जान पहचान थी. उसके साथ उसके कुछ फोटो और वीडियो थे, जिसके आधार पर महिला ब्लैकमेल कर रही थी. साथ ही झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी.
युवक की मौत के बाद उसका वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. वीडियो में युवक एक दरोगा का भी नाम ले रहा है. ग्रामीण डीसीपी विवेक कुमार के मुताबिक, सलीम ने 1 जुलाई को जहरीला पदार्थ खा लिया था. इसके चलते उसकी मौत हो गई. इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सलीम ने खुद रिकॉर्ड किया है. मरने से पहले वह बयान दे रहा है. उसमें उसने बताया है कि एक महिला के साथ उसकी जान पहचान थी. अब वह दो अन्य लोगों असलम और लियाकत के साथ मिलकर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही थी और ब्लैकमेल कर रही थी. महिला के पास सलीम के कुछ फोटो वीडियो मौजूद थे, जिसके चलते ब्लैकमेल किया जा रहा था.
ग्रामीण डीसीपी के मुताबिक, इस मामले में गहनता से जांच की गई तो पता चला कि सलीम और महिला के कुछ समय पूर्व से संबंध थे. 29 जून 2024 को महिला ने मुरादनगर में एक शिकायत दी थी कि महिला की 18 वर्षीय पुत्री के साथ उसके सौतेले पिता ने गलत कार्य किया है. इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया था. पीड़िता के सौतेले पिता अंसार को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. पीड़िता के बयान में भी अंसार पर ही गलत कार्य करने का आरोप है. लेकिन जो वीडियो सामने में आया है, उसमें सलीम ने महिला पर आरोप लगाया है कि वह ब्लैकमेल कर रही थी. इसमें अन्य दो लोग भी शामिल थे. सलीम को झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 23 राज्यों में 22 करोड़ की ठगी
डीसीपी विवेक कुमार के मुताबिक, इन सभी तथ्यों को देखते हुए और शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में थाना मुरादनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एक अभियुक्त को हिरासत में लिया जा चुका है. आरोपी महिला और उसके साथी के बारे में आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता अभी तक सामने नहीं पाई गई है, लेकिन अगर किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद: बिजली गुल होने पर घर में घुस कर महिला से किया रेप, मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी