ETV Bharat / state

शाहदरा में स्‍वतंत्रता द‍िवस पर न‍िकाली गई त‍िरंगा यात्रा, लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

स्‍वतंत्रता द‍िवस के अवसर पर शाहदरा में त‍िरंगा यात्रा न‍िकाली गई. इस दौरान लोग 'भारत माता की जय' और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे.

शहादरा में न‍िकाली गई त‍िरंगा यात्रा
शहादरा में न‍िकाली गई त‍िरंगा यात्रा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 15, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 4:27 PM IST

शाहदरा में न‍िकाली गई त‍िरंगा यात्रा (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: शाहदरा जिले में आज स्‍वतंत्रता द‍िवस समारोह का आयोजन क‍िया गया. ध्‍वजारोहण कार्यक्रम के बाद आम लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के ल‍िए हेल्‍थ कैंप का आयोजन भी क‍िया गया. इस दौरान चौधरी ज‍िले स‍िंह स्‍मृत‍ि न्‍यास की तरफ से समाज के बुजुर्गों, मह‍िलाओं और अन्‍य क्षेत्र से जुड़े व‍िश‍िष्‍ट लोगों का सम्‍मान भी क‍िया गया. कार्यक्रम के बाद एक मोटरबाइक त‍िरंगा यात्रा भी न‍िकाली गयी. चारों तरफ भारत माता की जय के नारे गूंजायमान रहे.

समारोह का संचालन राजेश कुमार और संयोजन समाजसेवी पंकज शर्मा और वाईके शर्मा ने क‍िया. इस अवसर पर पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि आजादी शब्द में ही सब कुछ समाहित है. आजादी का मतलब हर नागरिक अपने व्यस्तम समय में से और अपने कार्यों से जनता की सेवा करे. हमेशा राष्ट्र की उन्नति में अपना कार्य करता रहे.

योगाचार्य रामनिवास शर्मा ने कहा कि हम सभी को समाज के उत्थान और उन्नति के लिए बढ़चढ़ कर काम करते रहना चाहिए और देश को चौधरी जिले सिंह जैसे समाजसेवी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा क‍ि जात‍िवादी व्यवस्था से ऊपर उठकर गरीबों के उत्थान में काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र थी दिल्ली, आजादी की अलख जगाने में स्वतंत्रता सेनानियों का हमराह बना रेलवे

मानसरोवर पार्क निवासी अशोक कुमार बंसल ने कहा कि आज देश स्‍वतंत्रता द‍िवस की 78वां उत्‍सव मना रहा है. हर क‍िसी के मन के इसको लेकर उल्‍लास और उमंग है. लेक‍िन बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं जोक‍ि बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि सनातन धर्म में जात बिरादरी नहीं है. हमें सभी के कल्याण के लिए बढ़-कर कर आगे आकर काम करना चाहिए.

स्वतंत्रता हासिल करने के लिए आजादी के द‍िवानों ने कोई जात बिरादरी नहीं देखी थी. सनातन धर्म और हिंदू सब एक हैं. हम सब सनातनी और हिंदू हैं. हममें कोई जातिवाद नहीं होना चाहिए. मंडोली रोड मार्केट एसोसिएशन के संगठन मंत्री मुकेश पंचाल ने भी सभी देशवास‍ियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा, जानें तिरंगे में अब तक आए बदलाव के बारे में

बीजेपी नेता धर्मवीर नागर ने कहा क‍ि 78वां स्वतंत्रता द‍िवस मना रहे हैं. आजादी द‍िलाने वाले सभी स्‍वतंत्रता सेनान‍ियों को नमन करने का द‍िन है. आज हम पूरी आजादी के सांस ले रहे हैं. समाज के उत्‍थान के ल‍िए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाह‍िए ज‍िससे क‍ि लोगों को प्रेरणा म‍िलती रहे. रिटायर्ड प्रिंसिपल निरंजन त्यागी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चौधरी ज‍िले सिंह के परिवार ने काफी काम किया है.

ये भी पढ़ें: ध्वजारोहण के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, EV पॉलिसी को बताया शानदार योजना

शाहदरा में न‍िकाली गई त‍िरंगा यात्रा (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: शाहदरा जिले में आज स्‍वतंत्रता द‍िवस समारोह का आयोजन क‍िया गया. ध्‍वजारोहण कार्यक्रम के बाद आम लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के ल‍िए हेल्‍थ कैंप का आयोजन भी क‍िया गया. इस दौरान चौधरी ज‍िले स‍िंह स्‍मृत‍ि न्‍यास की तरफ से समाज के बुजुर्गों, मह‍िलाओं और अन्‍य क्षेत्र से जुड़े व‍िश‍िष्‍ट लोगों का सम्‍मान भी क‍िया गया. कार्यक्रम के बाद एक मोटरबाइक त‍िरंगा यात्रा भी न‍िकाली गयी. चारों तरफ भारत माता की जय के नारे गूंजायमान रहे.

समारोह का संचालन राजेश कुमार और संयोजन समाजसेवी पंकज शर्मा और वाईके शर्मा ने क‍िया. इस अवसर पर पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि आजादी शब्द में ही सब कुछ समाहित है. आजादी का मतलब हर नागरिक अपने व्यस्तम समय में से और अपने कार्यों से जनता की सेवा करे. हमेशा राष्ट्र की उन्नति में अपना कार्य करता रहे.

योगाचार्य रामनिवास शर्मा ने कहा कि हम सभी को समाज के उत्थान और उन्नति के लिए बढ़चढ़ कर काम करते रहना चाहिए और देश को चौधरी जिले सिंह जैसे समाजसेवी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा क‍ि जात‍िवादी व्यवस्था से ऊपर उठकर गरीबों के उत्थान में काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र थी दिल्ली, आजादी की अलख जगाने में स्वतंत्रता सेनानियों का हमराह बना रेलवे

मानसरोवर पार्क निवासी अशोक कुमार बंसल ने कहा कि आज देश स्‍वतंत्रता द‍िवस की 78वां उत्‍सव मना रहा है. हर क‍िसी के मन के इसको लेकर उल्‍लास और उमंग है. लेक‍िन बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं जोक‍ि बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि सनातन धर्म में जात बिरादरी नहीं है. हमें सभी के कल्याण के लिए बढ़-कर कर आगे आकर काम करना चाहिए.

स्वतंत्रता हासिल करने के लिए आजादी के द‍िवानों ने कोई जात बिरादरी नहीं देखी थी. सनातन धर्म और हिंदू सब एक हैं. हम सब सनातनी और हिंदू हैं. हममें कोई जातिवाद नहीं होना चाहिए. मंडोली रोड मार्केट एसोसिएशन के संगठन मंत्री मुकेश पंचाल ने भी सभी देशवास‍ियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा, जानें तिरंगे में अब तक आए बदलाव के बारे में

बीजेपी नेता धर्मवीर नागर ने कहा क‍ि 78वां स्वतंत्रता द‍िवस मना रहे हैं. आजादी द‍िलाने वाले सभी स्‍वतंत्रता सेनान‍ियों को नमन करने का द‍िन है. आज हम पूरी आजादी के सांस ले रहे हैं. समाज के उत्‍थान के ल‍िए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाह‍िए ज‍िससे क‍ि लोगों को प्रेरणा म‍िलती रहे. रिटायर्ड प्रिंसिपल निरंजन त्यागी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चौधरी ज‍िले सिंह के परिवार ने काफी काम किया है.

ये भी पढ़ें: ध्वजारोहण के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, EV पॉलिसी को बताया शानदार योजना

Last Updated : Aug 15, 2024, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.