ETV Bharat / state

जूली का पीएम पर बड़ा प्रहार, कहा- टूट गया तानाशाह का सपना, लोकतंत्र की हुई बड़ी जीत - Julie Attack On PM Modi

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 11:27 AM IST

Julie Attack On PM Modi, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लोकसभा परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में तानाशाह का सपना टूट गया.

Julie Attack On PM Modi
जूली का पीएम पर बड़ा प्रहार (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लोकसभा परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार का चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही पर लोकतंत्र की जीत है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता की ओर से किए गए मतदान पर आभार जताया. जूली ने कहा कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में 400 पार व मोदी की गारंटी का नारा फेल हो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका 400 पार का सपना टूट गया है. वे देश में झूठ बेचने निकले थे, लेकिन जनता ने उनके संविधान बदलने के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

टूट गया मोदी सपना : लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है. जूली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को तानाशाही और धन बल पर गिराकर लोकतंत्र का अपमान किया. उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया. चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से घबराकर उन्होंने अंतिम अस्त्र के रूप में देश और प्रदेश में झूठ का सहारा लेकर अनर्गल प्रलाप किया. वे कांग्रेस के घोषणापत्र के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आई और लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन अपने निर्णय पर अंतिम मोहर लगाकर भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें - 'अबकी बार 400 पार' के नारे पर राजस्थान के मंत्रियों के अलग बयान, किसी ने बताया जनता का नारा तो किसी कही ये बड़ी बात - Minister Dilawar Big Statement

एक्जिट पोल के जरिए मित्रों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की : नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम प्रयास के रूप में एक्जिट पोल का भ्रमजाल फैलाकर शेयरों के भाव बढ़ाकर अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने की अंतिम रस्म अदायगी की. एक्जिट पोल का भ्रमजाल फैलाकर देश में असमंजसता का माहौल बनाने का प्रयास किया, लेकिन सच्चाई और लोकतंत्र की जीत हुई और देश की जनता ने धर्म, झूठ और जुमलों पर विश्वास नहीं कर मुद्दों और विकास के नाम पर वोट किया. इस बार जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को सबक सिखाने की ठान ली थी, यह चुनाव परिणाम उसी की परिणति है.

भाजपा की अकर्मण्यता के प्रति जनाक्रोश : जूली ने राजस्थान में कांग्रेस को मिली सफलता को प्रदेश की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता, विफलता और निष्क्रियता के प्रति जन आक्रोश बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 साल बाद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जनसमर्थन मिला है. कांग्रेस की नीतियों के प्रति जन विश्वास और कार्यकर्ताओं की अकथनीय सहयोग और समर्पण का यह फल है. राजस्थान में 25 सीटों का दावा करने वाले लोग 14 पर ही सिमट गए.

अलवर. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लोकसभा परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार का चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही पर लोकतंत्र की जीत है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता की ओर से किए गए मतदान पर आभार जताया. जूली ने कहा कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में 400 पार व मोदी की गारंटी का नारा फेल हो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका 400 पार का सपना टूट गया है. वे देश में झूठ बेचने निकले थे, लेकिन जनता ने उनके संविधान बदलने के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

टूट गया मोदी सपना : लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है. जूली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को तानाशाही और धन बल पर गिराकर लोकतंत्र का अपमान किया. उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया. चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से घबराकर उन्होंने अंतिम अस्त्र के रूप में देश और प्रदेश में झूठ का सहारा लेकर अनर्गल प्रलाप किया. वे कांग्रेस के घोषणापत्र के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आई और लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन अपने निर्णय पर अंतिम मोहर लगाकर भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें - 'अबकी बार 400 पार' के नारे पर राजस्थान के मंत्रियों के अलग बयान, किसी ने बताया जनता का नारा तो किसी कही ये बड़ी बात - Minister Dilawar Big Statement

एक्जिट पोल के जरिए मित्रों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की : नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम प्रयास के रूप में एक्जिट पोल का भ्रमजाल फैलाकर शेयरों के भाव बढ़ाकर अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने की अंतिम रस्म अदायगी की. एक्जिट पोल का भ्रमजाल फैलाकर देश में असमंजसता का माहौल बनाने का प्रयास किया, लेकिन सच्चाई और लोकतंत्र की जीत हुई और देश की जनता ने धर्म, झूठ और जुमलों पर विश्वास नहीं कर मुद्दों और विकास के नाम पर वोट किया. इस बार जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को सबक सिखाने की ठान ली थी, यह चुनाव परिणाम उसी की परिणति है.

भाजपा की अकर्मण्यता के प्रति जनाक्रोश : जूली ने राजस्थान में कांग्रेस को मिली सफलता को प्रदेश की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता, विफलता और निष्क्रियता के प्रति जन आक्रोश बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 साल बाद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जनसमर्थन मिला है. कांग्रेस की नीतियों के प्रति जन विश्वास और कार्यकर्ताओं की अकथनीय सहयोग और समर्पण का यह फल है. राजस्थान में 25 सीटों का दावा करने वाले लोग 14 पर ही सिमट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.