टीकमगढ़। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ट नेता उमा भारती टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पार्टी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. उनमें से एक मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 1980 से पार्टी जिनके खून पसीने से बनी है, उनमें मैं भी शामिल हूं. पार्टी मेरे लिए राम के मंदिर की तरह है.
'पार्टी मेरे लिए राम मंदिर की तरह'
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि "मैंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना किया था, जिसकी घोषणा 22 जनवरी को ही कर चुकी हूं. उस दौरान चुनाव के लिए कोई बैठक भी नहीं हुई थी. स्टार प्रचारक के सवाल पर कहा कि पार्टी की बहुत इज्जत करती हूं क्योंकि पार्टी जिसके खून पसीने से बनी 1980 में, उनमें से एक में भी हूं. इसलिए पार्टी मेरे लिए तो राम के मंदिर की तरह है,मैं मंदिर को नहीं तोड़ सकती और पार्टी को नुकसान नहीं कर सकती."
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले उमा भारती पहुंचीं देवप्रयाग, पार्टी की उपेक्षा से क्या हैं नाराज उमा भारती को देनी पड़ी अपने ही बयान पर सफाई, बोलीं- ये काम अगर BJP अध्यक्ष करते तो मुझे गर्व होता |
चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं हैं उमा
भाजपा की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक नहीं बनाया है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों में नहीं पड़ती हूं. उमा भारती ने कहा कि उन्होंने जनवरी में ही स्पष्ट कर दिया था कि दो साल गंगाजी के काम के अलावा संगठन का काम कर सकती हूं. बता दें कि उमा भारती ने राजनीति से लंबे समय से दूरी बना रखी है जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में कई सवाल उठते रहते हैं. वहीं पार्टी की उपेक्षा से वे नाराज भी बताई जाती हैं हालांकि मीडिया से चर्चा में कई बार दबे मन से वे ये जता चुकी हैं.