अलवर: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान को लोकतंत्र विरोधी बताया है. मदन राठौड़ ने बयान दिया था कि विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो वह क्षेत्र में विकास के काम नहीं करा पाएगा. जूली ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान ओछी मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 11 माह के कार्यकाल में केवल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने या उनके नाम बदलने का कार्य किया है, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा को अपने विकास के कामकाज के आधार पर वोट मांगने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मानसिकता अहंकार वाली है.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को सोशल मीडिया पर दिए बयान में कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि चुनाव में विरोधी मानसिकता के व्यक्ति जीतने पर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं गिना पाएगा. राठौड़ का यह कथन लोकतंत्र के विपरीत और भाजपा की संकुचित मानसिकता को दर्शाता है.
अहंकार और पक्षपात भाजपा की रगों में समाए हैं।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) November 4, 2024
आज जयपुर में भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का यह कथन कि विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो वह क्षेत्र में विकास कार्य बताने में संकोच करेगा। राठौड़ का यह कथन लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत है और भाजपा की… pic.twitter.com/4CTPTipgtp
पढ़ें : Rajasthan: अपने प्रत्याशियों का नाम तक नहीं याद, प्रदेश का क्या भला करेंगे CM : नेता प्रतिपक्ष जूली
जूली ने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में सातों सीटों पर भाजपा की हार तय है. इससे विचलित होकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लोकतंत्र विरोधी बयान दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि भाजपा के मुखिया के बयान से स्पष्ट है कि राज्य की भाजपा सरकार विपक्ष के विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराना चाहती, लेकिन भाजपा को यह नहीं मालूम कि राज्य में प्रतिपक्ष कांग्रेस और जनता जागरूक है और वह सड़क से सदन तक संघर्ष कर विकास कार्य कराने का दम रखती है.
आज रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर जी के समर्थन में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया साथ ही बड़ौदामैव में कार्यालय का उद्घाटन किया।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) November 4, 2024
प्रदेश में भाजपा सरकार के राज के ग्यारह माह नाकामी से भरे हैं। मुख्यमंत्री जी के पास उपलब्धि के नाम पर गिनाने को एक काम भी नहीं… pic.twitter.com/jn9jdoKJSX
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन में प्रत्येक विधायक के अधिकार समान होते हैं. सभी क्षेत्रों का विकास कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. प्रदेश में जब भी कांग्रेस राज रहा, विकास कार्य को लेकर कभी भेदभाव नहीं किया गया.