टीकाराम जूली का सीएम भजनलाल पर बड़ा हमला, कहा- मुख्मयंत्री ने खुद स्वीकारी तस्करी की बात - Jully Attack On CM Bhajanlal - JULLY ATTACK ON CM BHAJANLAL
Jully Big Attack On CM Bhajanlal, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के एक बयान ने भाजपा शासित दो राज्यों राजस्थान और गुजरात की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.
Published : Aug 30, 2024, 3:39 PM IST
जयपुर : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के एक बयान ने भाजपा शासित दो राज्यों राजस्थान और गुजरात की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को कहा था कि पंजाब से निकला नशे से भरा ट्रक सात जिलों को पार कर जाता है. अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम को इस बयान पर घेरा है.
जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा- 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक बयान ने दो भाजपा शासित प्रदेशों राजस्थान और गुजरात की व्यवस्था की पोल खोल दी है. मुख्यमंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि उनके प्रदेश से होकर शराब तस्करी हो रही है और गुजरात में शराबबंदी के बावजूद शराब का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है.'
इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल बोले- अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार, अपराधियों से मिलीभगत पर करेंगे दंडित - CM Bhajanlal Big Statement
पुलिस और तस्करों के सामने मजबूर सीएम : टीकाराम जूली ने इस पोस्ट में आगे लिखा- 'मुख्यमंत्री ने यह असलियत स्वीकार की, जो हम रोज कह रहे हैं कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. जहां मुख्यमंत्री ही पुलिस और तस्करों के सामने इतने मजबूर हैं. वहां आम आदमी पुलिस और प्रशासन से क्या उम्मीद करेगा. मुख्यमंत्री खुद प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. खैर, ऐसी बातें करके आप जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते हैं. प्रदेश के हित में नौकरशाही पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए आपको प्रदेश हित के बारे में सोचना चाहिए.'