नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस मौके पर सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की नजर है. दिल्ली में विशेष सावधानी बरती जा रही है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बैरिकेड लगाकर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. राजधानी के तमाम बॉर्डर पर भी सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके साथ ही लुटियंस जोन इलाके में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जगह-जगह पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. बारह खंबा रोड पर भी दिल्ली पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग करते हुए नजर आए. दिल्ली में किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए कर्तव्य पथ सहित नई दिल्ली इलाके को एक तरह से अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है, ताकि परिंदा भी पर न मार सके. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी आने और जाने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही है. इसके साथ मेटल डिटेक्टर से होकर यात्रियों को गुजरना पड़ रहा है.
कनॉट प्लेस इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं. मिंटो रोड की तरफ आने और जाने वाले रास्तों पर भी बेरिकेडिंग लगा दिए गए हैं और आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पुलिस वाहन चालकों की जांच कर रही है. कल शुक्रवार को देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, कल कर्तव्य पथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियों की झलक भी देखने को मिलेगी सुरक्षा को लेकर पूरी दिल्ली में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.