ETV Bharat / state

पहले किया गांव में भैंस का शिकार, फिर शाम को मृत मिला Tiger T58 - Ranthambore National Park - RANTHAMBORE NATIONAL PARK

Ranthambore National Park, रणथंभौर नेशनल पार्क से रविवार शाम को एक दुखद खबर सामने आई‌. यहां हिंदवाड़ गांव में बाघ टी 58 की मौत हो गई. फिलहाल बाघ के शव को वन्यजीवों की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां सोमवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Ranthambore National Park
मृत मिला Tiger T58 (ETV BHARAT Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 8:59 PM IST

रणथंभौर नेशनल पार्क से दुखद खबर (ETV BHARAT Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में अनियमितताओं का दौर लगातार जारी है. विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते यहां बाघ, बाघिन और शावकों की मौत हो रही है. वहीं, वन अधिकारी पर्यटन में व्यस्त हैं. ऐसी ही एक दुखद घटना रविवार शाम को सामने आई‌. रणथंभौर नेशनल पार्क के हिंदवाड़ गांव में बाघ टी 58 की मौत हो गई.

दरअसल, रविवार सुबह जंगल से निकलकर बाघ टी 58 फलोदी रेंज के हिंदवाड़ गांव के खेतों में जाते नजर आया था. साथ ही बाघ ने हिंडवाड़ गांव में एक भैंस का शिकार भी किया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग शुरू की गई, लेकिन इसी दौरान बाघ टी 58 की संदेहास्पद मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - फलोदी में टाइगर का मूवमेंट, भैंस का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत - Tiger In village

वहीं, टी 58 की मौत से अब वन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघ टी 58 की उम्र करीब 12 साल थी. बाघ का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह शहर के नाका राजबाग चौकी पर किया जाएगा. फिलहाल मृत बाघ के शव को नाका राजबाग स्थित वन्यजीव मोर्चरी में रखवाया गया है. ऐसे में अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

रणथंभौर नेशनल पार्क से दुखद खबर (ETV BHARAT Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में अनियमितताओं का दौर लगातार जारी है. विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते यहां बाघ, बाघिन और शावकों की मौत हो रही है. वहीं, वन अधिकारी पर्यटन में व्यस्त हैं. ऐसी ही एक दुखद घटना रविवार शाम को सामने आई‌. रणथंभौर नेशनल पार्क के हिंदवाड़ गांव में बाघ टी 58 की मौत हो गई.

दरअसल, रविवार सुबह जंगल से निकलकर बाघ टी 58 फलोदी रेंज के हिंदवाड़ गांव के खेतों में जाते नजर आया था. साथ ही बाघ ने हिंडवाड़ गांव में एक भैंस का शिकार भी किया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग शुरू की गई, लेकिन इसी दौरान बाघ टी 58 की संदेहास्पद मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - फलोदी में टाइगर का मूवमेंट, भैंस का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत - Tiger In village

वहीं, टी 58 की मौत से अब वन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघ टी 58 की उम्र करीब 12 साल थी. बाघ का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह शहर के नाका राजबाग चौकी पर किया जाएगा. फिलहाल मृत बाघ के शव को नाका राजबाग स्थित वन्यजीव मोर्चरी में रखवाया गया है. ऐसे में अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.