ETV Bharat / state

बैकुंठपुर में बाघ के शिकार का वीडिया आया सामने, पटना में फैली टाइगर की दहशत

बैकुंठपुर में बाघ ने किया गाय का शिकार, पटना में फैली टाइगर की दहशत

TIGER KILLS COW IN BAIKUNTHPUR
पटना में फैली टाइगर की दहशत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

कोरिया: नानभान के जंगल में पिछले एक हफ्ते से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है. बाघ ने एक बार फिर गाय का शिकार किया है. बाघ के शिकार का वीडियो भी अब सामने आया है. इससे पहले बाघ ने भैंस का शिकार किया है. नानभान के जंगल के पास ही पटना का इलाका है. बाघ की मौजूदगी के चलते पाटन के लोग काफी डरे सहमे हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में बाघ के होने की वजह से लोग काफी डरे हुए हैं. रात के वक्त घर के बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.

बाघ ने किया गाय का शिकार: बाघ के शिकार का वीडियो सामने आने के बाद पटना इलाके के लोग दहशत में हैं. त्योहार करीब होने के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना भी जरुरी है. एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने कहा है कि बाघ के आतंक को लेकर सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. गांव के लोगों से भी अपील की गई है कि वो जंगल में नहीं जाएं. वन विभाग की टीम को भी ताकीद की गई है कि बाघ की लगातार निगरानी करते रहें. कोरिया वन मंडल की टीम बाघ की फिलहाल निगरानी में जुटा है.

पटना में फैली टाइगर की दहशत (ETV Bharat)

इलाके में बाघ के होने की खबर के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वन विभाग की टीम लगातार बाघ की निगरानी कर रहा है. :अखिलेश मिश्रा, एसडीओ, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

वन विभाग ने किया गांव वालों को सतर्क: वन विभाग की टीम ने भी लोगों को जंगल नहीं जाने की सलाह दी है. वन विभाग का कहना है कि जबतक बाघ वापस अपने सुरक्षित रहवास में नहीं चला जाता है तबतक एहतियात बरतना जरुरी है. वन विभाग की टीम लगातार लोगों को जंगल नहीं जाने की सलाह दे रही है. गाय के शिकार से पहले टाइगर ने भैंस का शिकार किया था.

सोशल मीडिया में बाघ के वीडियो वायरल, बस्तर वनविभाग ने बताया अफवाह
बाघ का खौफ, गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व एरिया के आसपास मूवमेंट
भोरमदेव अभयारण्य में एक साथ पहुंचे बाघ बाघिन, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना - Bhoramdev Wild Wildlife Sanctuary

कोरिया: नानभान के जंगल में पिछले एक हफ्ते से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है. बाघ ने एक बार फिर गाय का शिकार किया है. बाघ के शिकार का वीडियो भी अब सामने आया है. इससे पहले बाघ ने भैंस का शिकार किया है. नानभान के जंगल के पास ही पटना का इलाका है. बाघ की मौजूदगी के चलते पाटन के लोग काफी डरे सहमे हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में बाघ के होने की वजह से लोग काफी डरे हुए हैं. रात के वक्त घर के बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.

बाघ ने किया गाय का शिकार: बाघ के शिकार का वीडियो सामने आने के बाद पटना इलाके के लोग दहशत में हैं. त्योहार करीब होने के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना भी जरुरी है. एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने कहा है कि बाघ के आतंक को लेकर सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. गांव के लोगों से भी अपील की गई है कि वो जंगल में नहीं जाएं. वन विभाग की टीम को भी ताकीद की गई है कि बाघ की लगातार निगरानी करते रहें. कोरिया वन मंडल की टीम बाघ की फिलहाल निगरानी में जुटा है.

पटना में फैली टाइगर की दहशत (ETV Bharat)

इलाके में बाघ के होने की खबर के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वन विभाग की टीम लगातार बाघ की निगरानी कर रहा है. :अखिलेश मिश्रा, एसडीओ, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

वन विभाग ने किया गांव वालों को सतर्क: वन विभाग की टीम ने भी लोगों को जंगल नहीं जाने की सलाह दी है. वन विभाग का कहना है कि जबतक बाघ वापस अपने सुरक्षित रहवास में नहीं चला जाता है तबतक एहतियात बरतना जरुरी है. वन विभाग की टीम लगातार लोगों को जंगल नहीं जाने की सलाह दे रही है. गाय के शिकार से पहले टाइगर ने भैंस का शिकार किया था.

सोशल मीडिया में बाघ के वीडियो वायरल, बस्तर वनविभाग ने बताया अफवाह
बाघ का खौफ, गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व एरिया के आसपास मूवमेंट
भोरमदेव अभयारण्य में एक साथ पहुंचे बाघ बाघिन, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना - Bhoramdev Wild Wildlife Sanctuary
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.