कोरिया: नानभान के जंगल में पिछले एक हफ्ते से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है. बाघ ने एक बार फिर गाय का शिकार किया है. बाघ के शिकार का वीडियो भी अब सामने आया है. इससे पहले बाघ ने भैंस का शिकार किया है. नानभान के जंगल के पास ही पटना का इलाका है. बाघ की मौजूदगी के चलते पाटन के लोग काफी डरे सहमे हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में बाघ के होने की वजह से लोग काफी डरे हुए हैं. रात के वक्त घर के बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.
बाघ ने किया गाय का शिकार: बाघ के शिकार का वीडियो सामने आने के बाद पटना इलाके के लोग दहशत में हैं. त्योहार करीब होने के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना भी जरुरी है. एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने कहा है कि बाघ के आतंक को लेकर सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. गांव के लोगों से भी अपील की गई है कि वो जंगल में नहीं जाएं. वन विभाग की टीम को भी ताकीद की गई है कि बाघ की लगातार निगरानी करते रहें. कोरिया वन मंडल की टीम बाघ की फिलहाल निगरानी में जुटा है.
इलाके में बाघ के होने की खबर के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वन विभाग की टीम लगातार बाघ की निगरानी कर रहा है. :अखिलेश मिश्रा, एसडीओ, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
वन विभाग ने किया गांव वालों को सतर्क: वन विभाग की टीम ने भी लोगों को जंगल नहीं जाने की सलाह दी है. वन विभाग का कहना है कि जबतक बाघ वापस अपने सुरक्षित रहवास में नहीं चला जाता है तबतक एहतियात बरतना जरुरी है. वन विभाग की टीम लगातार लोगों को जंगल नहीं जाने की सलाह दे रही है. गाय के शिकार से पहले टाइगर ने भैंस का शिकार किया था.