लखनऊ : रहमान खेड़ा के जंगल में घूम रहा टाइगर रविवार को हाफिज खेड़ा गांव में दिखाई दिया. किसानों ने टाइगर को बेहता नाले के पास टहलते देख वन अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (WTI) की टीम मौके पर पहुंची और टाइगर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली. बहरहाल बाघ की मौजदूगी के चलते वन अधिकारियों ने आसपास के गांवों ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.
डिप्टी रेंजर राजीव गौतम ने बताया कि रविवार को एक किसान ने बेहता नाले पर टाइगर की चहलकदमी की सूचना वन विभाग को दी थी. हालांकि जब टीम वहां पहुंची तो टाइगर नहीं मिला. गांवों में टाइगर की चहलकदमी की सूचना पर WTI की एक्सपर्ट टीम भी रविवार दोपहर में करीब 2 बजे रहमान खेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान पहुंची थी. दो सदस्यीय टीम ने संस्थान में पहुंच कर वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
साथ ही संस्थान में टाइगर के पगचिह्नों व अन्य गतिविधियों की परख की. इसके बाद टाइगर से ग्रामीणों को अलर्ट करने के लिए वन विभाग की टीम ने आसपास गांवों में लाउडस्पीकर से अलाउंस करवाया. इस कड़ी में हबीबपुर, मीठे नगर गांव, रसूलपुर, उलरापुर गांव, दुगौली समेत आसपास के गांव में लोगों को जागरूक किया गया.