ETV Bharat / state

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ ने कैसे किया सांभर का शिकार, देखें VIDEO - Tiger hunts Sambar

सोमवार को नेशनल पार्क के जोन नंबर 10 में सुबह की पारी में जंगल भ्रमण पर गए पर्यटकों को बाघ टी 108 के दीदार हुए. बाघ जय ने एक सांभर को अपने पंजे में जकड़ लिया, जिसे देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे.

TIGER HUNTS SAMBAR
TIGER HUNTS SAMBAR (Source: Tourist)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 12:07 PM IST

Updated : May 7, 2024, 12:59 PM IST

बाघ ने किया सांभर का शिकार (Source: Tourist)

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को एक से बढ़कर एक नजारे यहां देखने को मिलते हैं. ऐसा ही वाकया सोमवार को घटित हुआ जब जॉन नंबर 10 में सुबह की पारी में गए पर्यटकों ने बाघ को सांभर का शिकार होते देखा. बाघ टी 108 जय ने एक सांभर को अपने पंजे में जकड़ लिया, जिसे देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे.

बता दें सोमवार को नेशनल पार्क के जॉन नंबर 10 में सुबह की पारी में जंगल भ्रमण पर गए पर्यटकों को बाघ टी 108 के दीदार हुए. वहीं पास ही में एक तलाई में सांभर अपनी प्यास बुझा रहा था. घात लगाए बैठा बाघ टी 108 जय ने सांभर पर अटैक कर दिया. कुछ ही मिनटों में सांभर की जान चली गई. इस घटना को देखकर वहां मौजूद पर्यटक अचरज में पड़ गए. इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- गुजरात के खिलाड़ियों ने रणथंभौर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, चीते संग तस्वीरें हो रहीं वायरल - GUJARAT TITANS

बता दें कि बाघ टी 108 जय टी 8 लाडली की संतान है. बाघ जय रणथंभौर नेशनल पार्क का युवा बाघ है जिसकी उम्र करीब आठ साल है. बाघ जय की टेरेटरी अधिकतर जोन नंबर 10 में बनी रहती है. जोन नंबर 10 में भ्रमण पर जाने वाले लोगों को बाघ जय की साइटिंग देखने को मिल रही है. रणथंभौर नेशनल पार्क में देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक यहां बाघों का दीदार करने आते हैं.

बाघ ने किया सांभर का शिकार (Source: Tourist)

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को एक से बढ़कर एक नजारे यहां देखने को मिलते हैं. ऐसा ही वाकया सोमवार को घटित हुआ जब जॉन नंबर 10 में सुबह की पारी में गए पर्यटकों ने बाघ को सांभर का शिकार होते देखा. बाघ टी 108 जय ने एक सांभर को अपने पंजे में जकड़ लिया, जिसे देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे.

बता दें सोमवार को नेशनल पार्क के जॉन नंबर 10 में सुबह की पारी में जंगल भ्रमण पर गए पर्यटकों को बाघ टी 108 के दीदार हुए. वहीं पास ही में एक तलाई में सांभर अपनी प्यास बुझा रहा था. घात लगाए बैठा बाघ टी 108 जय ने सांभर पर अटैक कर दिया. कुछ ही मिनटों में सांभर की जान चली गई. इस घटना को देखकर वहां मौजूद पर्यटक अचरज में पड़ गए. इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

इसे भी पढ़ें- गुजरात के खिलाड़ियों ने रणथंभौर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, चीते संग तस्वीरें हो रहीं वायरल - GUJARAT TITANS

बता दें कि बाघ टी 108 जय टी 8 लाडली की संतान है. बाघ जय रणथंभौर नेशनल पार्क का युवा बाघ है जिसकी उम्र करीब आठ साल है. बाघ जय की टेरेटरी अधिकतर जोन नंबर 10 में बनी रहती है. जोन नंबर 10 में भ्रमण पर जाने वाले लोगों को बाघ जय की साइटिंग देखने को मिल रही है. रणथंभौर नेशनल पार्क में देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक यहां बाघों का दीदार करने आते हैं.

Last Updated : May 7, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.