पटना: पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल ने बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे ने 24000 मामलों में कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड रुपए से ज्यादा की वसूली की है. इसके बाद से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया है.
सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया: इस संबंध में दानापुर मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ता एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्म तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराया गया.
1129 यात्रियों पर हुई कार्रवाई: इस टिकट जांच अभियान के दौरान अप्रैल महीना और 1 मई से 10 मई तक दानापुर मंडल के झाझा, किऊल, बख्तियारपुर, राजेंद्रनगर, पटना ज, दानापुर, आरा एवं बक्सर स्टेशन पर वातानुकूलित एवं आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत यात्रा करने वालों के बीच विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 1129 यात्रियों को पकड़ा गया. इस दौरान जुर्माने के तौर पर 8 लाख 62 हजार 15 रुपए वसूले गए.
एक करोड़ 72 लाख वसूलें: इसके अलावे प्रमुख स्टेशन और ट्रेनों में किलाबंदी ड्राइव चेक कराई गई. इस दरमियान दानापुर मंडल में कुल 24092 बिना टिकट, अनियमित टिकट वाले यात्री पाए गये जिनसे जुर्माने की राशि के रूप में एक करोड़ 72 लाख 26 हजार 380 रूपए राजस्व अर्जित किया गया.
ट्रेनों में प्रमुखता से जांच: दानापुर मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा 12391 ,92, 20801 ,02, 15657 ,58, 13023 ,24, 18183, 84, 12303 ,04, 12393 ,94, 18621 ,22, 13401 ,02, 12367 आदि ट्रेनों में प्रमुखता से जांच कराई गई थी. उन्होंने बताया कि यह सघन टिकट जांच अभियान लगातार चलेगा.
लगातार जारी रहेगा जांच अभियान: बता दें कि दानापुर मंडल द्वारा पहले भी टिकट जांच अभियान चलाया जाते रहा है. वहीं, रेल प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी इसी प्रकार से टिकट जांच अभियान जारी रहेगा और बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस अभियान के फलस्वरूप टिकट बिक्री में तेजी हुई है. साथ ही काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है.
इसे भी पढ़े- Patna News: ट्रेन से बेटिकट यात्रा करने वाले सावधान..! 2 दिनों में 85 लाख से ज्यादा वसूला गया