फतेहाबाद: फतेहाबाद में दिनदहाड़े फायरिंग कर फिरौती का मामला सामने आया है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाशों ने फायरिंग के दौरान एक लेटर भी दुकान में फेंका. लेटर में में बदमाशों ने 20 लाख रुपए की डिमांड कर दी.
फायरिंग के दौरान फेंका लेटर: दरअसल ये पूरा वाकया फतेहाबाद के गांव माजरा का है. यहां प्रेम वस्त्र भंडार के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार शाम तकरीबन 4 बजे फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान बदमाशों में दुकान में एक लेटर फेंका. लेटर धमकी भरा था.
बदमाशों में मांगी फिरौती: बदमाशों ने लिखा "राम-राम प्रेम जी, मैं सुरेंद्र फतेहाबाद, आपसे एक विनती है कि मुझे 20 लाख रुपए चाहिए. मतलब चाहिए. वो आप खुद देखे कि भाइचारा में देने है कि कैसे देने है. ये तो ट्रैलर है. वरना अगली वारदात में कुछ भी हो सकता है. वरना आप खुद की और अपने परिवार की जान-माल के खुद ही जिम्मेदार होंगे.अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करो. पर हल्के में मत लेना. आखिरी राम-राम."
मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए. उन्होंने शट्टर की तरफ फायरिंग की. गोली की आवाज सुनकर शोरूम में मौजूद और आसपास के लोगों में हडकंप मच गया. युवक फरार होते समय शोरूम में सामने एक पत्र फेंककर गया.लेटर में 20 लाख रुपये की डिमांड की गई है. -प्रत्यक्षदर्शी
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत: बदमाशों ने ये लेटर दुकान के मालिक प्रेम के नाम लिखा है. साथ ही धमकी दी है कि हल्के में मत लेना. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के मुताबिक बदमाश बाइक से आए थे. वे नकाब पहने हुए थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: करनाल में दनादन चली गोलियां, सरपंच के ससुर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
ये भी पढ़ें: सोनीपत के पेट्रोल पंप से लाखों की लूट, बदमाशों ने तीन लोगों पर की फायरिंग, घायलों का दिल्ली में चल रहा इलाज