पलामू: जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी. जिसमें दो युवकों के शव लेकर परिजन भाग गए और उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. पहली घटना पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना पलामू के रेहला थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर है.
पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे में नेशनल हाईवे 75 पर बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीण दो युवकों को इलाज के लिए पलामू ले गये. उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों का शव लेकर भाग गये. अस्पताल में दोनों की पहचान उजागर नहीं की गई.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक युवक पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र का जबकि दूसरा युवक पलामू सदर थाना क्षेत्र के चियांकी इलाके का रहने वाला था. परिजनों ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया और अंतिम संस्कार भी कर दिया.
"स्थानीय ग्रामीणों या किसी के द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है. ऐसे मामलों में अस्पताल की ओर से भी जानकारी दी जाती है. पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है." - अंकित कुमार, सतबरवा थाना प्रभारी
मृत भैंस से टकराने से युवक की मौत
दूसरी घटना पलामू के रेहला थाना क्षेत्र की है. जहां एक बाइक सवार युवक सड़क पर मृत भैंस से टकरा गया. इस टक्कर में आनंद कुमार नाम के युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनंद कुमार अपने भाई को लेने जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई थी और दोनों भैंसें सड़क पर पड़ी हुई थीं. इसी से टकराने से युवकों के साथ हादसा हो गया. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन अस्पताल में भर्ती - Pankaj Tripathi brother in law