कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष नगर सेकंड में खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई. बालक खेलता हुआ अपने घर के नजदीक स्थित खाली प्लॉट में चला गया था, जहां काफी पानी भरा हुआ है. कई घंटों बाद जब संदेह के आधार पर खाली प्लॉट के पानी में खोजबीन शुरू की गई तो उसमें बालक का शव मिला.
देर रात 11 बजे मिला शव : बालक के डूबने की घटना का पता आसपास के लोगों को भी नहीं चला, लेकिन जब बच्चा घर नहीं पहुंचा, तब उसके परिजनों ने तलाश शुरू की. तलाशी में आसपास के लोग भी जुट गए. किसी के कहने पर परिजनों ने खाली प्लॉट में तलाशी शुरू करवाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस प्लॉट के पानी में मासूम बालक का शव डूबा हुआ मिला. यानी बालक के गुम होने के कई घंटों बाद देर रात 11 बजे बालक का शव मिला. सूचना पर पुलिस भी मौके पर आई. इस बीच स्थानीय लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया. दूसरी तरफ घटना के बाद मृत बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार डूबा था नहर में, तीन दिन बहकर 15 किमी दूर पहुंचा शव
अनंतपुरा थाना अधिकारी बृजबाला ने बताया कि उन्हें सुभाष नगर सेकंड निवासी तुषार प्रजापति के बालक भाविक के लापता होने की सूचना मिली थी. इसके बाद तहकीकात के लिए वे मौके पहुंचे थे. साथ ही स्थानीय लोग भी इसकी तलाश में जूट हुए थे. इस दौरान किसी बालिका ने बताया कि बच्चा खाली प्लॉट के नजदीक खेल रहा था. ऐसे में खाली प्लॉट में भी तलाश शुरू की गई, जिसमें काफी मशक्कत के बाद बच्चा डूबा हुआ मिला. इसके चलते उसकी मौत हो गई थी. मासूम 3 वर्षीय भाविक की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं. 3 वर्षीय मासूम के खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से मौत को लेकर परिजनों ने आज जमकर हंगामा किया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए.
यूआईटी ने दिया प्लॉट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन: मामले को लेकर भाजपा पदाधिकारी के प्रदर्शन के चलते यूआईटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की कोशिश की. जमीन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और नोटिस देकर कार्रवाई करने का आश्वासन के बाद परिजन माने और मासूम का पोस्टमॉर्टम हुआ.
सभी खाली प्लॉट और अवैध निर्माणों पर होगी कार्रवाई: नगर विकास न्यास के उप सचिव मुकेश चौधरी भी इस दौरान पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि खाली पड़े हुए तीन प्लाट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस प्लाट में यह हादसा हुआ है, उसके मालिक धीरेंद्र पुत्र रामचंद्र हैं, जिन्हें भी नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके साथ ही उसके आसपास के तीन प्लाट मालिकों को भी नोटिस दिया जाएगा. पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर रही है.
33 साल से नहीं बना मकान, एरिया के 30 फ़ीसदी प्लाट खाली: सुभाष नगर में जी कॉलोनी में हादसा हुआ है उसमें उसमें 30 फ़ीसदी प्लॉट पर मकान नहीं बने हुए हैं. यहां प्लॉट खाली पड़े हुए हैं इनमें दो से लेकर 8 फीट तक के गड्ढे हैं .यह गड्ढे भी पहले इस इलाके में हुए खनन के चलते बने हुए हैं जिनमें बारिश या नालियों से बहकर आने वाला पानी भर जाता है और दलदल जैसी स्थिति इनमें होती है.