मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में शौचालय के निर्माणाधीन गड्ढे में डूबने से तीन साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला झोझगान के निर्माणाधीन मकान की है.
खेलते खेलते बच्चा पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में चला गया
बता दें कि, गुलफाम का तीन साल का बेटा हमजा अपने मकान के सामने अकेला ही खेल रहा था और वह खेलते खेलते इकबाल के निर्माणाधीन मकान में चला गया. इसी दौरान वह शौचालय के पानी भरे हुए गड्ढे में गिर गया और करीब डेढ़ घंटा बाद मोहल्ले के ही युवक ने बच्चे को गड्ढे में पड़ा देखा. तुरंत युवक ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. बच्चे की डूबने की खबर पाते ही मौके पर अफरा तफरी मच गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी.
तीन साल का बच्चा गड्ढे में डूबा मिला
परिजन मासूम हमजा को गड्ढे से बाहर निकालकर पुरकाजी पीएचसी पर लेकर भी गए. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले में मृतक बच्चे के पिता गुलफाम ने बताया कि, उसके तीन बच्चों में हमजा सबसे छोटा था और उसके दो पुत्र छह साल का उजैर और चार साल का पुत्र साद है. पिता ने बताया कि, मोहल्ला झोझगान के निर्माणाधीन मकान में वह खेल रहा था और खेलते समय शौचालय के लिए बनाए जा रहे गड्ढे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें : रायबरेली में पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो मिला अधेड़ का 36 घंटे पुराना शव