देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले पार मोहल्ला झाझरा में ट्रैक्टर से नीचे गिरने पर तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई है. हादसे के संंबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया. मृतक बच्चे का नाम दीपक है.
ट्रैक्टर से नीचे गिरने पर तीन वर्षीय बालक की मौत: बता दें कि झाझरा निवासी तीन वर्षीय दीपक अपने पड़ोसी के साथ टैक्टर पर बैठकर जा रहा था, तभी बालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद परिजनों द्वारा बालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लिया: थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि आज सुबह अस्पताल के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर हादसे के संबंध में पूछताछ की गई. मृतक बालक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना में जमा करा दिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद बच्चे के शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-