ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव लड़ेंगी उत्तराखंड कांग्रेस की तीन महिला नेत्रियां! स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा पक्ष, ये रहे नाम

three Congress women contest Lok Sabha, Jyoti Rautela Lok Sabha election लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस में महिलाओं ने आवाज बुलंद की है. कांग्रेस की तीन नेत्रियों ने स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा. इसमें टिहरी से सुनीता प्रकाश, अल्मोड़ा से आशा टम्टा और पौड़ी से ज्योति रौतेला ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव लड़ेंगी उत्तराखंड कांग्रेस की तीन महिला नेत्रियां!
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 3:21 PM IST

देहरादून: कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 33% महिला आरक्षण की पक्षधर रही है. इस बात को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा कहती आई हैं. ऐसे में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस से भी तीन महिला नेत्रियों ने स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी दावेदारी जताई है.

इसमें टिहरी लोकसभा सीट से सुनीता प्रकाश, अल्मोड़ा लोक सभा सीट से आशा टम्टा और पौड़ी लोकसभा सीट से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. ज्योति रौतेला ने कहा वह एक पॉलिटिकल वर्कर हैं. उन्होंने लंबे समय तक संगठन के लिए निष्ठापूर्वक काम किया है. इसलिए उन्होंने पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जताई है.

ज्योति रौतेला ने कहा अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी. ज्योति रौतेला ने कहा संगठन में उनका लंबे समय का अनुभव रह है. इसलिए उन्होंने कमेटी के सामने चुनाव लड़ने को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा हर पदाधिकारी को यह अधिकार है कि वह अपनी बात पार्टी के समक्ष रखे. उनका कहना है कि चुनाव में किस उम्मीदवार को उतारना है इसका अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व को ही लेना है.

लोकसभा चुनाव में कुछ समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में संगठन को धार देने के लिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा 22 तारीख को उत्तराखंड दौरे पर आ रही हैं. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा अलका लांबा ने हाल ही में समूचे देश में नारी न्याय सम्मेलन का आह्वान किया था. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. 22 जनवरी को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अलका लांबा देहरादून पहुंच रही हैं. ज्योति रौतेला ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर अलका लांबा प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारी को लेकर बैठक करने जा रही हैं.

पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा, 35 नामों पर हुआ मंथन

देहरादून: कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 33% महिला आरक्षण की पक्षधर रही है. इस बात को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा कहती आई हैं. ऐसे में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस से भी तीन महिला नेत्रियों ने स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी दावेदारी जताई है.

इसमें टिहरी लोकसभा सीट से सुनीता प्रकाश, अल्मोड़ा लोक सभा सीट से आशा टम्टा और पौड़ी लोकसभा सीट से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. ज्योति रौतेला ने कहा वह एक पॉलिटिकल वर्कर हैं. उन्होंने लंबे समय तक संगठन के लिए निष्ठापूर्वक काम किया है. इसलिए उन्होंने पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जताई है.

ज्योति रौतेला ने कहा अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी. ज्योति रौतेला ने कहा संगठन में उनका लंबे समय का अनुभव रह है. इसलिए उन्होंने कमेटी के सामने चुनाव लड़ने को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा हर पदाधिकारी को यह अधिकार है कि वह अपनी बात पार्टी के समक्ष रखे. उनका कहना है कि चुनाव में किस उम्मीदवार को उतारना है इसका अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व को ही लेना है.

लोकसभा चुनाव में कुछ समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में संगठन को धार देने के लिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा 22 तारीख को उत्तराखंड दौरे पर आ रही हैं. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा अलका लांबा ने हाल ही में समूचे देश में नारी न्याय सम्मेलन का आह्वान किया था. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. 22 जनवरी को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अलका लांबा देहरादून पहुंच रही हैं. ज्योति रौतेला ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर अलका लांबा प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारी को लेकर बैठक करने जा रही हैं.

पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा, 35 नामों पर हुआ मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.