पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. पीएम तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. मंगलवार को पूरे देश में 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत केसरिया-ब्लैक का कंबीनेशन है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.
तीन ट्रेनों की सौगातः पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना और रांची-बनारस शामिल है. पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत 18 मार्च से होगी. 17 मार्च से रेल यात्री टिकट बुकिंग कर सकेंगे. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. हर सप्ताह के शुक्रवार को मेंटेनेंस के लिए परिचालन बंद रहेगा. पटना जंक्शन से आरा ,बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय बनारस होते हुए लखनऊ जाएगी.
अयोध्या जाना आसानः पटना-लखनऊ वंदे भारत से अयोध्या में बने राम मंदिर और राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन को लेकर श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए जा सकेंगे. कम समय में पटना से अयोध्या जाकर रामलाल का दर्शन कर फिर देर रात तक पटना लौट सकेंगे. बताया जा रहा है कि वंदे भारत से श्रद्धालु पटना से अयोध्या की दूरी 6 घंटे में तय कर सकेंगे. इस ट्रेन का किराया तय नहीं किया गया है. अंदाजा है कि एक्सक्यूटिव चेयर कार का किराया 2 हजार से 2500 रु हो सकता है.
पटना-लखनऊ टाइम टेबलः 18 मार्च से गाड़ी 22345 पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से 06.05 बजे खुलकर 06.40 बजे आरा, 07.21 बजे बक्सर, 08.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 09.20 बजे वाराणसी व 12.15 बजे अयोध्या धाम जं. रूकते हुए 14.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी 18 मार्च से गाड़ी 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से 15.20 बजे खुलकर 17.15 बजे अयोध्या धाम जं., 20.00 बजे वाराणसी, 20.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 21.54 बजे बक्सर, 22.35 बजे आरा रूकते हुए 23.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी .
न्यू-जलपाईगुड़ी-पटनाः 14 मार्च से न्यू जलपाईगुड़ी-पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में छः दिन होगा. 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार रूकते हुए 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में दिनांक 14 मार्च से गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर 17.35 बजे कटिहार, 18.44 बजे किशनगंज रूकते हुए 20.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
रांची से बनारस तक चलेगी वंदे भारतः 18 मार्च से गाडी सं. 20887 ,20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन किया जायेगा. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से 05.10 बजे खुलकर 06.10 बजे मूरी, 07.10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 08.40 बजे कोडरमा, 10.00 बजे गया, 11.03 बजे सासाराम एवं 12.15 बजे पं.दीनदयाल पहुंचेगी.
करोड़ की परियोजना का उद्घाटनः मंगलवार को वंदे भारत शुभारंभ के साथ हर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया जाएगा. पटना जंक्शन पर इसके लिए खास तैयारी की गई है. वंदे भारत के साथ-साथ नरेंद्र मोदी पूर्व मध्यरेल में 13, 228 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, रखेंगे साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना की नींव