पलामूः बिहार के बक्सर से हथियार तस्करी का नेटवर्क ऑपरेट हो रहा है. यह नेटवर्क झारखंड समेत कई इलाकों में हथियार सप्लाई कर रहा है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पलामू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी करते हुए पांच हथियार बरामद किया है जबकि तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया है. पलामू पुलिस की कार्रवाई में हथियार तस्करी से जुड़ा एक नेटवर्क पकड़ा गया है.
दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र में हथियार की तस्करी होने वाली है. हथियारों के खेप को नेशनल हाईवे 98 के बगल में भगत तेंदुआ ओवरब्रिज के पास डिलीवरी दी जाने वाली है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की और विवेक कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. विवेक कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर, दो सिंगल शॉट देसी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार विवेक कुमार बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के मटपा गांव का रहने वाला है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार विवेक कुमार उर्फ छोटू हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है. गिरोह बिहार के बक्सर के इलाके से ऑपरेट हो रहा है. विवेक विभिन्न प्रकार के हथियारों का कारोबार करता था. पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस को राजा नामक एक व्यक्ति का नाम मिला है जो हथियार खरीदने वाला था. छापेमारी में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार गुप्ता, नंदलाल साहनी, विकेश कुमार राय के नाम शामिल है.
अपराध की योजना बनाते हुए दो युवक गिरफ्ता, दो हथियार हुआ बरामद
एक अलग मामले में पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी के धोबीडीह में दो युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसी सूचना के आलोक में छतरपुर थाना की पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और सुभाष कुमार यादव और छोटू कुमार यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा बरामद किया है. दोनों पिपरा थाना क्षेत्र के गहोरा के रहने वाले हैं.
एसपी बताया कि दोनों अपराधी घटना को अंजाम देने वाले थे, इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की थी और दोनों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, छतरपुर इंस्पेक्टर द्वारिका राम, छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन, राहुल कुमार शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः
गढ़वा में हथियारों का जखीरा बरामद, तीन इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरफ्तार
रांची में हथियार तस्कर गिरफ्तार, देसी कट्टा और गोलियां बरामद
गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, दो महिला सहित चार गिरफ्तार