ETV Bharat / state

अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 21 किलो गांजे और नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर अरेस्ट - smugglers arrested - SMUGGLERS ARRESTED

Udham Singh Nagar Crime News, Udham Singh Nagar Latest News, Illegal drug smuggling in Uttarakhand: उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद हुए है.

smugglers
उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 7:57 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और केलाखेड़ा थाना क्षेत्रे में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी के पास जहां पुलिस को नशे के इंजेक्शन मिले है तो वहीं एक आरोपियों के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि उनकी टीम केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में 23 सितंबर शाम को चेकिंग कर रही थी, तभी चन्दन नगर तिराहे इलाके में रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे मसीत पुलिया के पास पुलिस की नजर दो बाइक सवार युवकों पर पड़ी. शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोक लिया.

पुलिस ने मुताबिक जब युवकों की तलाशी ली गई तो प्रेम सिंह निवासी रामजीवनपुर थाना गदरपुर ऊधम सिंह नगर के पास से 15 इंजेक्शन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक मोहम्मद रजा के पास से 210 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए.

इसके अलावा काशीपुर पुलिस ने साक्षी एंक्लेव कॉलोनी से मुखबिर की सूचना पर बलविंदर उर्फ विरयाम सिंह निवासी रमपुरा हाल निवासी साक्षी एंक्लेव कॉलोनी के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ में आरोपी ने गांजा की खेप रामनगर निवासी शकील से खरीदना बताया. आरोपी गांजे को छोटी-छोटी पुडियाएं बनाकर महंगे दामो में नशेड़ियों को बेचता था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें--

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और केलाखेड़ा थाना क्षेत्रे में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी के पास जहां पुलिस को नशे के इंजेक्शन मिले है तो वहीं एक आरोपियों के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि उनकी टीम केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में 23 सितंबर शाम को चेकिंग कर रही थी, तभी चन्दन नगर तिराहे इलाके में रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे मसीत पुलिया के पास पुलिस की नजर दो बाइक सवार युवकों पर पड़ी. शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोक लिया.

पुलिस ने मुताबिक जब युवकों की तलाशी ली गई तो प्रेम सिंह निवासी रामजीवनपुर थाना गदरपुर ऊधम सिंह नगर के पास से 15 इंजेक्शन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक मोहम्मद रजा के पास से 210 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए.

इसके अलावा काशीपुर पुलिस ने साक्षी एंक्लेव कॉलोनी से मुखबिर की सूचना पर बलविंदर उर्फ विरयाम सिंह निवासी रमपुरा हाल निवासी साक्षी एंक्लेव कॉलोनी के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ में आरोपी ने गांजा की खेप रामनगर निवासी शकील से खरीदना बताया. आरोपी गांजे को छोटी-छोटी पुडियाएं बनाकर महंगे दामो में नशेड़ियों को बेचता था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 24, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.