ETV Bharat / state

दिल्ली के मोहन गार्डन में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने तीन दुकानों को चपेट में लिया, जलकर हुई खाक - Three shops burnt to ashes in delhi - THREE SHOPS BURNT TO ASHES IN DELHI

Three shops burnt to ashes in delhi: दिल्ली में लागातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोग खासे परेशान हैं. गुरुवार को वेस्ट दिल्ली में दिल्ली में ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभे में आग लगने की घटनाएं सामने आई.

ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. गुरुवार शाम मोहन गार्डन इलाके में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि इसने पास की तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, दुकानें जलकर राख हो गई. हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

वहीं गुरुवार रात पश्चिम पुरी इलाके में बिजली के खंबे पर आग लग गई. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इन दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले मंगलवार को उत्तम नगर इलाके की दो कॉलोनी में बिजली के खंभे पर भीषण आग लग गई गई थी. पहली घटना उत्तम नगर के हस्तशल रोड में हुई जहां अचानक बिजली के खंभे पर लगी आग लगभग 10 खंभे तक पहुंच गई. वहीं दूसरी घटना मनसाराम पार्क इलाके में हुई थी, जहां कॉलोनी में बिजली के खंबे पर आग लग गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 5 दिन में 10 से ज्यादा आग की घटनाएं, एक घंटे में मिल रहीं 9 फायर कॉल, जानिए- क्यों छाया आग का संकट?

आग लगने के बाद तारों के चिपकने की वजह से पूरे इलाके में स्पार्क होने लगा. जिससे लोग दहशत में आ गए. आग की चपेट में कॉलोनी के पेड़ भी आ गए. इसके बाद लोगों ने बिजली कंपनी को फोन कर बिजली कटवाई और फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें- नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, चपेट में कई फ्लैट

नई दिल्ली: राजधानी में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. गुरुवार शाम मोहन गार्डन इलाके में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि इसने पास की तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, दुकानें जलकर राख हो गई. हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

वहीं गुरुवार रात पश्चिम पुरी इलाके में बिजली के खंबे पर आग लग गई. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इन दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले मंगलवार को उत्तम नगर इलाके की दो कॉलोनी में बिजली के खंभे पर भीषण आग लग गई गई थी. पहली घटना उत्तम नगर के हस्तशल रोड में हुई जहां अचानक बिजली के खंभे पर लगी आग लगभग 10 खंभे तक पहुंच गई. वहीं दूसरी घटना मनसाराम पार्क इलाके में हुई थी, जहां कॉलोनी में बिजली के खंबे पर आग लग गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 5 दिन में 10 से ज्यादा आग की घटनाएं, एक घंटे में मिल रहीं 9 फायर कॉल, जानिए- क्यों छाया आग का संकट?

आग लगने के बाद तारों के चिपकने की वजह से पूरे इलाके में स्पार्क होने लगा. जिससे लोग दहशत में आ गए. आग की चपेट में कॉलोनी के पेड़ भी आ गए. इसके बाद लोगों ने बिजली कंपनी को फोन कर बिजली कटवाई और फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें- नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, चपेट में कई फ्लैट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.