ETV Bharat / state

कालीसिंध नदी की पुलिया से बहे थे महिला सहित तीन लोग, तीन दिन बाद शव बरामद - deadbody recovered form river

झालावाड़ जिले के मंडावर थाना इलाके में कालीसिंध नदी की रपट पर एक दंपती सहित तीन लोग बह गए. तीन दिन के सघन खोजबीन के बाद उनके शव बरामद कर लिए गए. पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए हैं.

deadbody recovered form river
कालीसिंध नदी में बहे लोगों के शव निकाले (Photo ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 3, 2024, 2:12 PM IST

झालावाड़: जिले के गागरोन स्थित कालीसिंघ नदी की रपट से तीन दिन पहले असंतुलित होकर बहे बाइक सवार 3 लोगों के शव एसडीआरएफ टीम ने शनिवार को बरामद कर लिए. इनमें दो युवक व एक युवती थी. एसडीआरएफ टीम गत तीन दिनों से लगातार सर्च आपरेशन चला रही थी.

मंडावर थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि गागरोन में गत दिनों मांगरोल निवासी इरफान अपनी पत्नी साजिदा के साथ जियारत करने पहुंचा थे. उनके साथ उनका परिचित मनीष गुर्जर भी था. रास्ते में कालीसिंघ पुलिया पर पानी था. इसके बावजूद वे मनीष की बाइक पर बैठकर नदी पार करने लगे. दोनों मनीष गुर्जर की बाइक के पीछे बैठकर पुलिया पार कर रहे थे. इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों नदी में जा गिरे.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा पहुंचा कालीसिंध नदी में बहे लोगों का मामला, 24 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जिले की एसडीआरएफ टीम को बुलवाकर 3 लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीनों को खोजने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली. एसडीआरएफ टीम भी बचाव कार्य में जुट गई. बचाव कार्य पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और एसडीएम संतोष मीणा नजर बनाए हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन इरफान, साजिदा एवं मनीष गुर्जर तीनों के शव को एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकाला लिया. विधायक सुरेश गुर्जर ने विधानसभा में नदी में बहे लोगों को जल्द ढूंढ निकालने के लिए प्रदेश सरकार से एक्सपर्ट गोताखोर लगाकर सर्च अभियान तेज करने की गुहार लगाई थी. विधानसभा में मामला पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे.

झालावाड़: जिले के गागरोन स्थित कालीसिंघ नदी की रपट से तीन दिन पहले असंतुलित होकर बहे बाइक सवार 3 लोगों के शव एसडीआरएफ टीम ने शनिवार को बरामद कर लिए. इनमें दो युवक व एक युवती थी. एसडीआरएफ टीम गत तीन दिनों से लगातार सर्च आपरेशन चला रही थी.

मंडावर थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि गागरोन में गत दिनों मांगरोल निवासी इरफान अपनी पत्नी साजिदा के साथ जियारत करने पहुंचा थे. उनके साथ उनका परिचित मनीष गुर्जर भी था. रास्ते में कालीसिंघ पुलिया पर पानी था. इसके बावजूद वे मनीष की बाइक पर बैठकर नदी पार करने लगे. दोनों मनीष गुर्जर की बाइक के पीछे बैठकर पुलिया पार कर रहे थे. इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों नदी में जा गिरे.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा पहुंचा कालीसिंध नदी में बहे लोगों का मामला, 24 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जिले की एसडीआरएफ टीम को बुलवाकर 3 लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीनों को खोजने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली. एसडीआरएफ टीम भी बचाव कार्य में जुट गई. बचाव कार्य पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और एसडीएम संतोष मीणा नजर बनाए हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन इरफान, साजिदा एवं मनीष गुर्जर तीनों के शव को एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकाला लिया. विधायक सुरेश गुर्जर ने विधानसभा में नदी में बहे लोगों को जल्द ढूंढ निकालने के लिए प्रदेश सरकार से एक्सपर्ट गोताखोर लगाकर सर्च अभियान तेज करने की गुहार लगाई थी. विधानसभा में मामला पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.