चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार 22 मार्च देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ऑल्टो कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक हादसा नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के कांडेई-वैरासकुण्ड मोटर मार्ग पर माणखी के पास हुआ. नंदप्रयाग के थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात को नदाप्रयाग - घाट के कांडेई सड़क मार्ग पर मारुति आल्टो कार Uk 07 DF 8666 के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार तीनों लोगों को खाई से बाहर निकाला गया, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नंदानगर घाट के सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया है, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार कार सवार तीनों लोगों की शिनाख्त बद्री प्रसाद रतूड़ी पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूड़ी उम्र 42 निवासी कुमजुंग नंदानगर घाट, राकेश सती पुत्र शम्भू प्रसाद उम्र 51 निवासी मानखी नंदानगर घ घाट और ललिता प्रसाद पुत्र इंद्रमणि सती उम्र 57 निवासी कांडेई है.
पुलिस ने तीनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. इस घटना के बाद मृतकों घरों में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने बताया कि अभीतक सड़क हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्यता मामला तेज रफ्तार का लग रहा है, जिस कारण ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो गया और कार सीधे खाई में जा गिरी.
पढ़ें---
हरिद्वार के लक्सर में 9 शराब तस्कर गिरफ्तार, 150 लीटर कच्ची मदिरा बरामद - Laksar liquor smuggler