समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. बस पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. दर्जनों लोग इस दुर्घटना में जख्मी हुए हैं. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर बहेड़ी मार्ग को जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर खानपुर थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की गई.
समस्तीपुर में बस पलटने से तीन की मौत, कई जख्मी: जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के मथुरापुर बस स्टैंड सवारी को लेकर बहेड़ी जा रही बस रेवड़ा मोड़ पास पलटी कर गई. जिसमें स्कूल जा रही एक छात्रा और दो लोगों की बस के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
ड्राइवर बस छोड़कर फरार: सभी घायलों को विभिन्न विभिन्न निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने रेवाड़ा चौक के पास समस्तीपुर बहेड़ी मार्ग को जाम कर दिया है.
आक्रोशितों का हंगामा: घटना और जाम की सूचना पर खानपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. थानाध्यक्ष मोहम्मद फहीम आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहं हैं, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयारी नहीं हैं. थानाध्यक्ष ने बताया बस को कब्जे में ले लिया गया है.
"आक्रोशित लोग सड़क जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस के द्वारा लोगों को समझाने-बुझाने का कार्य किया जा रहा है."-मोहम्मद फहीम, खानपुर थाना अध्यक्ष