ETV Bharat / state

GTB अस्पताल गोलीकांड के नाबाल‍िग समेत तीन शूटर और दबोचे गए, अब तक पुल‍िस के हत्‍थे चढ़े कुल छह बदमाश - GTB Hospital Shootout Case - GTB HOSPITAL SHOOTOUT CASE

GTB Hospital Shootout Case: जीटीबी अस्पताल में गोलीकांड के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसी क्रम में नाबाल‍िग समेत तीन शूटर और दबोचे गए हैं. कहा जा रहा है कि इस गोलीकांड को नाबालिग ही लीड कर रहा था.

GTB अस्पताल गोलीकांड में पुल‍िस के हत्‍थे चढ़े कुल छह बदमाश
GTB अस्पताल गोलीकांड में पुल‍िस के हत्‍थे चढ़े कुल छह बदमाश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल गोलीकांड की जांच में जुटी शाहदरा जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लगातार दूसरे दिन जिला पुलिस ने जीटीबी अस्पताल शूटआउट मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इन तीनों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह शहर छोड़ने की योजना बना रहे थे. बताया जा रहा है क‍ि इस मामले में पकड़ा गया नाबाल‍िग ही शूटआउट को लीड कर रहा था.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, जीटीबी अस्‍तपाल गोलीकांड में एक नाबालिग और दो अन्य अभियुक्तों को और गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों ही शूटर थे, जिन्होंने 14 जुलाई को जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में घुसकर रियाजुद्दीन पर गोली चलाई थी, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों में फैजान (20), लक्ष्मी गार्डन, लोनी (गाजियाबाद) का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी सैफ (19) दिल्ली के सीलमपुर के चौहान बांगर इलाके का रहने वाला है. इन्होंने ही रियाजुद्दीन को कुख्यात अपराधी वसीम समझकर गोली मार दी थी. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- GTB अस्‍पताल शूटआउट केस में पु‍ल‍िस को म‍िली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ताओं में शाम‍िल तीसरा आरोपी ग‍िरफ्तार

उन्होंने बताया क‍ि शाहदरा ज‍िला की स्‍पेशल स्टॉफ और जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाने की ज्‍वाइंट टीम ने आरोप‍ियों को पकड़ने के ल‍िए दिल्ली-एनसीआर में 80 किलोमीटर से अधिक मार्गों को कवर करने वाले 400 से ज्‍यादा सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाला. अपराधियों की तलाश में दिल्ली और पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों में तमाम जगहों पर छापेमारी की गई. इससे पहले गत बुधवार को भी इस मामले में गिरफ्तारी की गई थी, जिसकी पहचान मोइन (19) के रूप में की गई थी. उसकी भी गिरफ्तारी गाजियाबाद के लोनी के लक्ष्मी गार्डन से की गई थी. उसके पहले पुल‍िस आरोपी फैज और फरहान को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- GTB अस्पताल में युवक की गोली मारकर हत्या, भाई बोला- दूसरे को मारने आया था बदमाश, मेरे भाई को मार दिया

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल गोलीकांड की जांच में जुटी शाहदरा जिला पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लगातार दूसरे दिन जिला पुलिस ने जीटीबी अस्पताल शूटआउट मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इन तीनों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह शहर छोड़ने की योजना बना रहे थे. बताया जा रहा है क‍ि इस मामले में पकड़ा गया नाबाल‍िग ही शूटआउट को लीड कर रहा था.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, जीटीबी अस्‍तपाल गोलीकांड में एक नाबालिग और दो अन्य अभियुक्तों को और गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों ही शूटर थे, जिन्होंने 14 जुलाई को जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में घुसकर रियाजुद्दीन पर गोली चलाई थी, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों में फैजान (20), लक्ष्मी गार्डन, लोनी (गाजियाबाद) का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी सैफ (19) दिल्ली के सीलमपुर के चौहान बांगर इलाके का रहने वाला है. इन्होंने ही रियाजुद्दीन को कुख्यात अपराधी वसीम समझकर गोली मार दी थी. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- GTB अस्‍पताल शूटआउट केस में पु‍ल‍िस को म‍िली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ताओं में शाम‍िल तीसरा आरोपी ग‍िरफ्तार

उन्होंने बताया क‍ि शाहदरा ज‍िला की स्‍पेशल स्टॉफ और जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाने की ज्‍वाइंट टीम ने आरोप‍ियों को पकड़ने के ल‍िए दिल्ली-एनसीआर में 80 किलोमीटर से अधिक मार्गों को कवर करने वाले 400 से ज्‍यादा सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाला. अपराधियों की तलाश में दिल्ली और पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों में तमाम जगहों पर छापेमारी की गई. इससे पहले गत बुधवार को भी इस मामले में गिरफ्तारी की गई थी, जिसकी पहचान मोइन (19) के रूप में की गई थी. उसकी भी गिरफ्तारी गाजियाबाद के लोनी के लक्ष्मी गार्डन से की गई थी. उसके पहले पुल‍िस आरोपी फैज और फरहान को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- GTB अस्पताल में युवक की गोली मारकर हत्या, भाई बोला- दूसरे को मारने आया था बदमाश, मेरे भाई को मार दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.