ETV Bharat / state

बुलंदशहर में मासूम की पटककर हत्या; मां के पास सो रही थी 3 माह की बच्ची, महिला गिरफ्तार

Bulandshahr News : बीते दिनों आपस में हुआ था विवाद, पुलिस आरोपी महिला से कर रही पूछताछ.

मामले की जांच करते पुलिसकर्मी
मामले की जांच करते पुलिसकर्मी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 10:11 PM IST

बुलंदशहर/आजमगढ़: शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला गांव हिनोट का बताया जा रहा है. आरोप है कि गांव के रहने वाली एक पड़ोसी महिला ने आपसी विवाद का बदला लेने के लिए तीन महीने के मासूम की सड़क पर पटक पटककर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों के मुताबिक, बीते मंगलवार को पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद शुक्रवार को मजदूरी करने वाले मासूम के पिता प्रकाश सुबह काम पर निकले थे. बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी. आरोप है कि विवाद का बदला लेने के उद्देश्य से पड़ोस में रहने वाली आरोपी महिला अंतिम ने मां के पास सो रही बच्ची को उठाया और सड़क पर ले जाकर पटक दिया.

इस दौरान बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान, नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, एसआई नईम खान, पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने तीन महीने की मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

इस मामले में शिकारपुर नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय ने बताया कि तीन महीने की बच्ची को मारने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आज करीब दोपहर 2:00 बजे थाना शिकारपुर पर एक सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हिनोट में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक मासूम की मौत हो गई है.

इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जांच की गई तो जानकारी हुई की दोनों पक्षों में बच्चों को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान आरोपी महिला के धक्का देने पर महिला के गोद में 3 माह की बच्ची थी, जो अचानक से जमीन पर गिर गई, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई.

आजमगढ़ में किसान की गोली मारकर हत्या: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवली गांव में खेत की जोताई कर रहे 50 वर्षीय किसान की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देवहटा गांव निवासी सुनील राय खेती करते थे. उनके पास ट्रैक्टर था, जिससे वह दूसरे के खेतों की जोताई कर अपना परिवार पालते थे. एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि उनकी किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों से बात की जा रही है. उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें : कलयुगी मां ने मासूम को छत से फेंका, हुई मौत, अब कब्र से शव निकाल कराया जाएगा पोस्टमार्टम

यह भी पढ़ें : बरेली में 4 साल की बच्ची की हत्या, ताई के घर बोरे में मिली लाश, 8 घंटे से तलाश रहा था परिवार

बुलंदशहर/आजमगढ़: शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला गांव हिनोट का बताया जा रहा है. आरोप है कि गांव के रहने वाली एक पड़ोसी महिला ने आपसी विवाद का बदला लेने के लिए तीन महीने के मासूम की सड़क पर पटक पटककर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों के मुताबिक, बीते मंगलवार को पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद शुक्रवार को मजदूरी करने वाले मासूम के पिता प्रकाश सुबह काम पर निकले थे. बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी. आरोप है कि विवाद का बदला लेने के उद्देश्य से पड़ोस में रहने वाली आरोपी महिला अंतिम ने मां के पास सो रही बच्ची को उठाया और सड़क पर ले जाकर पटक दिया.

इस दौरान बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान, नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, एसआई नईम खान, पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने तीन महीने की मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

इस मामले में शिकारपुर नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय ने बताया कि तीन महीने की बच्ची को मारने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आज करीब दोपहर 2:00 बजे थाना शिकारपुर पर एक सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हिनोट में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक मासूम की मौत हो गई है.

इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जांच की गई तो जानकारी हुई की दोनों पक्षों में बच्चों को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान आरोपी महिला के धक्का देने पर महिला के गोद में 3 माह की बच्ची थी, जो अचानक से जमीन पर गिर गई, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई.

आजमगढ़ में किसान की गोली मारकर हत्या: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवली गांव में खेत की जोताई कर रहे 50 वर्षीय किसान की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देवहटा गांव निवासी सुनील राय खेती करते थे. उनके पास ट्रैक्टर था, जिससे वह दूसरे के खेतों की जोताई कर अपना परिवार पालते थे. एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि उनकी किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों से बात की जा रही है. उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें : कलयुगी मां ने मासूम को छत से फेंका, हुई मौत, अब कब्र से शव निकाल कराया जाएगा पोस्टमार्टम

यह भी पढ़ें : बरेली में 4 साल की बच्ची की हत्या, ताई के घर बोरे में मिली लाश, 8 घंटे से तलाश रहा था परिवार

Last Updated : Nov 29, 2024, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.