ETV Bharat / state

राह चलते तीन मजदूरों को कार ने कुचला, तीनों की मौके पर मौत - Bhilwara Road Accident - BHILWARA ROAD ACCIDENT

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सड़क हादसे में ईट-भट्ठे पर काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीनों सामान लेने दुकान जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया.

three Death in Accident
three Death in Accident
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 6:20 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के आसींद क्षेत्र में राह चलते तीन ईट भट्ठा मजदूरों को स्कॉर्पियो कार ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

ईंट-भट्ठे पर काम करते थे मजदूर : आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा-आसींद राजमार्ग पर पालड़ी ग्राम पंचायत के नारिया नाडा के पास रविवार को एक भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर पैदल सामान खरीदने दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने राह चलते तीनों मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के निवासी शिव शंकर, प्रभु और संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये मजदूर पास ही के एक ईंट-भट्ठे पर मजूदरी करते थे.

इसे भी पढ़ें-बांसवाड़ा में दो अलग-अलग हादसे, बेकाबू बस हाइवे पर पलटी, कोटड़ा पुल के पास ट्रक ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत - Accident In Banswara

थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों युवकों के शव को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. परजिनों के आने बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों के सौंप दिया जाएगा.

भीलवाड़ा. जिले के आसींद क्षेत्र में राह चलते तीन ईट भट्ठा मजदूरों को स्कॉर्पियो कार ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

ईंट-भट्ठे पर काम करते थे मजदूर : आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा-आसींद राजमार्ग पर पालड़ी ग्राम पंचायत के नारिया नाडा के पास रविवार को एक भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर पैदल सामान खरीदने दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने राह चलते तीनों मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के निवासी शिव शंकर, प्रभु और संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये मजदूर पास ही के एक ईंट-भट्ठे पर मजूदरी करते थे.

इसे भी पढ़ें-बांसवाड़ा में दो अलग-अलग हादसे, बेकाबू बस हाइवे पर पलटी, कोटड़ा पुल के पास ट्रक ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत - Accident In Banswara

थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों युवकों के शव को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. परजिनों के आने बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों के सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.