भीलवाड़ा. जिले के आसींद क्षेत्र में राह चलते तीन ईट भट्ठा मजदूरों को स्कॉर्पियो कार ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
ईंट-भट्ठे पर काम करते थे मजदूर : आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा-आसींद राजमार्ग पर पालड़ी ग्राम पंचायत के नारिया नाडा के पास रविवार को एक भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर पैदल सामान खरीदने दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने राह चलते तीनों मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के निवासी शिव शंकर, प्रभु और संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये मजदूर पास ही के एक ईंट-भट्ठे पर मजूदरी करते थे.
थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों युवकों के शव को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. परजिनों के आने बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों के सौंप दिया जाएगा.