नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. हादसा NH 48 को लोहमोड होटल के सामने हुआ. ये सड़क हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई.
ट्रक ने खड़ी बस में मारी टक्कर
डीसीपी साउथ ने जानकारी दी कि, 9 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 4:45 बजे, दिल्ली के पुलिस स्टेशन वीके नॉर्थ को एक सड़क हादसे की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की, जो कि NH-48 पर लोहमोड़ होटल के पास स्थित थी. यहां एक टाटा ट्रक और अशोक लेलैंड बस आपस में टकराए हुए थे. हादसे के दौरान तीन शव मिले, जिनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल थे. मृतकों में से एक व्यक्ति ट्रक के ड्राइवर सीट पर फंसा हुआ था.
तीन की मौके पर ही मौत
मृतकों की पहचान के अनुसार, 19 वर्षीय अभिषेक (उम्र 19 वर्ष, निवासी घड़िया, फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश), 19 वर्षीय निधि ( महिपलपुर निवासी) और 50 वर्षीय कांता देवी (निवासी गांव ब्रामपुर, जिला एटा, उत्तर प्रदेश, वर्तमान पता महिपलपुर, दिल्ली) के रूप में हुई है. ट्रक के चालक की पहचान 25 वर्षीय तौफीक (रहने वाला अलवर, राजस्थान) के रूप में हुई.
बस से सामान निकाल रहे लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस जांच में यह पता चला कि मृतक लोग बस के पीछे से अपना सामान निकाल रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटनास्थल पर क्राइम टीम ने जांच की और सभी शवों को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया. घायल चालक तौफीक को भी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के संबंध में पुलिस ने आईपीसी की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है, और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- शाहबाद डेयरी इलाके में दो छात्रों की संदिग्ध मौत, एक DTU में इंजीनियरिंग का छात्र
ये भी पढ़ें- दिल्लीः द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर, आग लगने से एक की मौत, कई घायल