राजसमंद. जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के कलालिया गांव में शुक्रवार शाम को पैंथर ने एक महिला सहित तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद तीनों को लहूलुहान अवस्था में उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. घटना की सूचना के बाद देर रात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क व सावधान रहने की सलाह दी.
बताया गया कि घटना के वक्त महिला बकरी चराकर घर लौट रही थी, तभी पैंथर ने बीच रास्ते में उस पर हमला कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद दो अन्य लोगों पर पैंथर ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला सहित तीनों लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें - बीकानेर: राणेवाला गांव में देर रात जंगली जानवर ने किया हमला, ग्रामीणों में दहशत
वहीं, सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे भीम विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने बताया कि कलालिया ग्राम निवासी किशन सिंह (55) पुत्र गोविंद सिंह रावत, घीसा सिंह (50) पुत्र हमीर सिंह और गीता देवी (21) पुत्री छोग सिंह जंगल से बकरियां चराकर घर लौट रहे थे. उस दौरान रास्ते में पैंथर ने उन पर हमला कर दिया. ऐसे में तीनों को निजी वाहन से भीम स्थित उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए क्षेत्र के लोगों को सतर्क रखने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर पैंथर आबादी वाले क्षेत्र में घात लगाकर बैठा रहता है, जिससे हर वक्त स्थानीय पर जान का खतरा बना रहता है. इसलिए जल्द से जल्द पैंथर को पकड़ा जाए. वहीं, ग्रामीणों ने शूटर बुलाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है. साथ ही कहा कि अगर अविलंब पैंथर को नहीं पकड़ा गया तो वो आंदोलन करेंगे.