ETV Bharat / state

राजसमंद में एक ही रात में तीन मकान व एक मंदिर के ताले टूटे, लाखों की चोरी - theft in rajasmand

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 12:45 PM IST

राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार की रात को एक ही रात में तीन घरों और एक मंदिर के ताले टूट गए. चोर यहां से लाखों का सामान और जेवर चोरी कर ​ले​ गए. इस क्षेत्र में पिछले छह माह से लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर सकी.

theft in rajasmand
राजसमंद में एक ही रात में तीन मकान व एक मंदिर के ताले टूटे (PHOTO ETV Bharat Rajsamand)

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में हट्‌टाजी का गुड़ा (मानावतों का गुड़ा) के तीन सूने मकान व एक मंदिर के ताले तोड़कर बदमाश लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए. घटना के बाद सुबह पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. साथ ही क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह ने बताया कि हट्‌टाजी का गुड़ा निवासी ओगाराम पुत्र जीवाराम बलाई व उसका परिवार भजन संध्या में गया था. पीछे से चोर घर में घुस गए.वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले. घर से सोने- चांदी के जेवर और दो हजार रुपए नकद राशि चोरी हो गई. इसी तरह सुरेश पुत्र टीला बलाई का परिवार आश्रम पर गया था.बदमाश सूने मकान से रात को सोने चांदी के गहने और 5 हजार रुपए चुरा ले गए. इसी तरह ललित पुत्र गोपीलाल बलाई के घर से आधा किलो चांदी का कंदोरा चोरी हो गया. रात को ललित की मां नारायणीबाई के घर लौटने पर चोरी का पता चला. इसके अलावा गांव में चामुंडा माताजी मंदिर के ताले तोड़कर माताजी के शृंगार के जेवर व कुछ चढ़ावे की नकद राशि चोरी हो गई. सूचना पर चारभुजा थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही हट्‌टाजी का गुड़ा में आने जाने वाले सभी मार्गों का पुलिस ने अवलोकन किया. अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढें: सिंघाना में चोरी की बड़ी वारदात, गहने व नकदी किए पार... पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में

छह माह में चोरी की छह वारदातें: सैवंत्री व रिछेड़ क्षेत्र में पिछले छह माह में आधा दर्जन चोरी की वारदातें हो गई, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई. गत दिनों चारभुजा क्षेत्र के ग्रामीणों ने राजसमंद में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को भी शिकायत करते हुए चारभुजा थाना पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी. इसके बावजूद चोरी वारदातें लगातार हो रही है, जबकि पहले हुई चोरी की घटनाओं में भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई.

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच: चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह ने कहा कि चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट है और हर पहलुओं से जांच करने में जुटी है. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि किसी भी गांव में कोई संदिग्ध गतिविधि का व्यक्ति दिखे तो तत्काल चारभुजा थाने में सूचना दे.

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में हट्‌टाजी का गुड़ा (मानावतों का गुड़ा) के तीन सूने मकान व एक मंदिर के ताले तोड़कर बदमाश लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए. घटना के बाद सुबह पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. साथ ही क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह ने बताया कि हट्‌टाजी का गुड़ा निवासी ओगाराम पुत्र जीवाराम बलाई व उसका परिवार भजन संध्या में गया था. पीछे से चोर घर में घुस गए.वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले. घर से सोने- चांदी के जेवर और दो हजार रुपए नकद राशि चोरी हो गई. इसी तरह सुरेश पुत्र टीला बलाई का परिवार आश्रम पर गया था.बदमाश सूने मकान से रात को सोने चांदी के गहने और 5 हजार रुपए चुरा ले गए. इसी तरह ललित पुत्र गोपीलाल बलाई के घर से आधा किलो चांदी का कंदोरा चोरी हो गया. रात को ललित की मां नारायणीबाई के घर लौटने पर चोरी का पता चला. इसके अलावा गांव में चामुंडा माताजी मंदिर के ताले तोड़कर माताजी के शृंगार के जेवर व कुछ चढ़ावे की नकद राशि चोरी हो गई. सूचना पर चारभुजा थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही हट्‌टाजी का गुड़ा में आने जाने वाले सभी मार्गों का पुलिस ने अवलोकन किया. अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढें: सिंघाना में चोरी की बड़ी वारदात, गहने व नकदी किए पार... पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में

छह माह में चोरी की छह वारदातें: सैवंत्री व रिछेड़ क्षेत्र में पिछले छह माह में आधा दर्जन चोरी की वारदातें हो गई, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई. गत दिनों चारभुजा क्षेत्र के ग्रामीणों ने राजसमंद में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को भी शिकायत करते हुए चारभुजा थाना पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी. इसके बावजूद चोरी वारदातें लगातार हो रही है, जबकि पहले हुई चोरी की घटनाओं में भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई.

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच: चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह ने कहा कि चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट है और हर पहलुओं से जांच करने में जुटी है. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि किसी भी गांव में कोई संदिग्ध गतिविधि का व्यक्ति दिखे तो तत्काल चारभुजा थाने में सूचना दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.