श्रावस्ती: जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र मानगढ़ तिराहा के पास शुक्रवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के जुम्मनदास कुट्टी जोकहा निवासी 18 वर्षीय महेश अपने दोस्त वैदिक उर्फ बंटी, 19 वर्षीय सरोज वर्मा व 18 वर्षीय दीपक के साथ एक बाइक से मानगढ़ गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था.
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र मानगढ़ तिराहा के पास सभी पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें मौके पर सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पास मौजूद लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र श्रावस्ती जिले के इकौना में ले जाया गया. वहां वैदिक और सरोज की मौत हो गई. जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में रात 11.30 बजे दीपक की भी मौत हो गई. जबकि महेश को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
इकौना के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी ने बताया कि एक बाइक पर चार लोग सवार थे. तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक घायल है.
यह भी पढ़ें : यूपी में बड़ा हादसा; श्रावस्ती में टेंपो-कार की टक्कर में 5 की मौत 6 घायल, सड़क पर बिखरीं लाशें
यह भी पढ़ें : यूपी में बाढ़ से हाहाकार; 36 जिलों में अब तक 120% अधिक बारिश, CM योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे