गोरखपुरः जिले के चिलवाताल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. राप्ती नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत में तीनों शव को राप्ती नदी से बरामद कर लिया. वहीं, परिजनों ने शवों को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, गीडा थाना क्षेत्र के गाहासांड निवासी दिव्यांश पटेल (15), सहजनवा थाना क्षेत्र के आकाश पासवान (17) और आर्यन भट्ट (17) घर से शुक्रवार को घूमने के लिए निकले थे. इसके बाद तीनों दोस्त चिलवाताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव के पास पहुंचकर राप्ती नदी में स्नान करने लगे. अचानक से यह पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तीनों को डूबते देखा तो पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचते तीनों नदी में लापता हो गए. सूचना मिलने पर चिलवाताल थाना की पुलिस सक्रिय हुई. मौके पर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव भी पहुंचे और तब तक मौजूद रहे, जब तक गोताखोरों की मदद से शव बाहर नहीं निकाल लिए गए. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर आ गये.
मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो मामले को गंभीरता से लेते हुए गोताखोरों को शव की तलाश में लगाया गया. तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जानी थी लेकिन, परिजनों ने ऐसा करने से मन कर दिया. परिजन शव को सौंपने की गुजारिश करने लगे. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर शवों को परिजनों के शव सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल इस घटना से तीन अलग-अलग घरों में कोहराम मचा है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर के तीन युवक अयोध्या की सरयू नदी में डूबे, आज होगा तीनों का अंतिम संस्कार