जैसलमेर. गुरुवार से स्वर्ण नगरी में शुरू होने जा रहे विश्व विख्यात मरु महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. यह उत्सव आगामी 24 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में महोत्सव को ध्यान में रखते हुए पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही यहां उमड़ने वाले देशी-विदेशी सैलानियों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि उन्हें यहां किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है. नगर के चौराहों की सजावट के साथ ही ऐतिहासिक इमारतों को भी रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया है. वहीं, देशी-विदेशी सैलानियों में भी मरु महोत्सव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
महोत्सव होंगे ये कार्यक्रम : जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को जैसलमेर स्थित सोनार दुर्ग के लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुबह 8 बजे आरती होगी. इसके बाद 9 बजे गड़ीसर झील से सोनार दुर्ग होते हुए पूनम सिंह स्टेडियम तक शोभा यात्रा निकाली जाएंगी. वहीं, शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सुबह 11 बजे आकाश में गोल्डन बलून छोड़कर महोत्सव का आगाज किया जाएगा. इस दौरान वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके उपरांत दोपहर 2 बजे से आइलव जैसलमेर फॉउंजेशन की ओर से डाइन विद जैसलमेर का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें - अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे लोक कलाकार
इससे पहले दोपहर 12 बजे से स्टेडियम में विदेशी पर्यटकों व भारतीयों की सहभागिता से साफा बांध प्रतियोगिता, मूमल महेन्द्रा मूछ प्रतियोगिता, मिस मूमल और मिसेज डेजर्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. वहीं, शाम 6.30 बजे आइकंस ऑफ जैसलमेर का सम्मान किया जाएगा, जिसमें पद्मश्री लोक कलाकार अनवर खान बईया और पेपे खान को सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक संस ऑफ द सोइल्स कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें पद्मश्री अनवर खान बईया, पेपे खान और मेरे राम आएंगे फेम स्वाति मिश्रा प्रस्तुति देंगी. वहीं, स्थानीय बॉलीवुड सेलिब्रिटी बैंड भी महोत्सव में प्रस्तुति देगी.
23 फरवरी को होगा बीएसएफ का कैमल टैटू शो : डीएम ने बताया कि मरु महोत्सव के दूसरे दिन 23 फरवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक गड़ीसर झील पर इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक व योगा का कार्यक्रम होगा. इसके बाद 10 बजे से डेडानसर स्टेडियम में कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा प्रतियोगिता, एयरफोर्स की ओर से एयर वारियर ड्रिल शो 'टग ऑफ वार' प्रतियोगिता और पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता के अलावा कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं, शाम 4 बजे से बीएसएफ कैमल टैटू शो और कैमल पोलो मैच का आयोजन होगा. इसके अलावा शाम 6 बजे से आइकंस ऑफ जैसलमेर का आयोजन होगा, जिसमें गाजी खान बरना और डॉ. आईदान सिंह भाटी को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही शाम 7 से 10 बजे तक पूनम सिंह स्टेडियम में सीटी वाइब का आयोजन होगा, जिसमें कमायचा वादक घेंवर खान प्रस्तुति देंगे. वहीं, डेजर्ट सिम्फनी बैंड और सेलिब्रिटी मेगा नाइट के साथ ही घुटना चक्री डांस का भी आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें - Jaisalmer Desert Festival : पोकरण में आज से होगा अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव का आगाज, ये रहेगा खास
24 फरवरी को होंगे ये कार्यक्रम : डीएम ने बताया कि तीसरे दिन यानी 24 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे खाभा फोर्ट में पीकॉक सिटिंग और लाइव इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक का आयोजन होगा. इसके बाद कुलधरा में सुबह 10 बजे से रंगोली माडना और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. वहीं, 12 बजे से शाम 4 बजे तक लानेला के रण में घुड़ दौड़ होगी. साथ ही दोपहर 12 बजे से खुहड़ी गांव के समीप कैमल सफारी और लाइव लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं 2.30 बजे से कैमल डांस, कैमल रेस और कैमल टैटू शो आयोजित होंगे.
इसके उपरांत शाम 5.30 से 6.30 तक सम के समीप कैमल रेस और आइकंस ऑफ जैसलमेर का आयोजन होगा, जिसमें नन्द किशोर शर्मा (डेजर्ट कलचर म्यूजियम), लक्ष्मीनारायण खत्री (थार हेरीटेज म्यूजियम), चतरसिंह रामगढ़ (वॉटर बोडी कंजरवेशनिस्ट) और पार्थ जगाणी (एनवायरमेन्टलिस्ट) को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, सम के समीप शाम 6.30 बजे से सॉग्स ऑफ द सेंड के तहत तगाराम भील और विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो देवी की प्रस्तुति होगी. साथ ही सेलिब्रिटी परफोर्मेन्स भी होंगे.