मेरठ : पिता की डांट-फटकार से परेशान 3 बेटियां घर से निकल पड़ीं. उनकी योजना दूसरे शहर में जाने की थी. रातभर वह लोगों की नजरों से बचने के लिए गन्ने की खेत में छिपी रहीं. इस बीच बेटियों के न मिलने पर पिता ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने तीनों को अगले दिन खेत से बरामद कर लिया. बेटियों ने पिता के साथ न रहने की बात कही. इस पर पुलिस ने तीनों को उनकी नानी को सौंप दिया. तीनों बेटियां अभी नाबालिग हैं.
जिले के सरधना इलाके के एक गांव निवासी ग्रामीण की 3 बेटियां हैं. तीनों अभी नाबालिग हैं. तीनों बहनें मंगलवार (28 मई) को अचानक घर से कहीं निकल गईं. इस दौरान पिता काम पर गया था. शाम को वह घर लौटा तो बेटियों के घर पर न मिलने पर परेशान हो गया. उसने बेटियों की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. .
इसके बाद पिता ने रात 09.30 बजे पीआरवी को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने तीनों किशोरियों की तलाश शुरू की. बुधवार को पुलिस तीनों को गांव के बाहर गन्ने के खेत से बरामद कर लिया. किशोरियों ने पुलिस को बताया कि उनकी मां की 10 महीने पहले मौत हो चुकी है. इसके बाद से वह अकेली पड़ गईं हैं.
पिता उन्हें बहुत डांटते हैं. आए दिन हम सबको डांट पड़ती रहती है. इसी डांट से बचने के लिए तीनों घर से भागी थीं. वे दूसरे शहर में जाकर सुकून से रहना चाहती थीं. किशोरियों ने बताया कि घर से भागकर हम तीनों गांव के बाहर गन्ने के खेत में छिप गईं थीं. अगले दिन हम गांव से बाहर निकलने वाले थे. इस बीच पुलिस ने हमें खोज लिया.
थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों किशोरियों को गन्ने के खेत से बरामद कर लिया. तीनों ने बताया कि वे अब पिता के साथ नहीं रहना चाहती हैं. इसके बाद उन्हें उनकी नानी को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें : हीटवेव से चलती मालगाड़ी का ड्राइवर बेहोश, उल्टी-चक्कर आने पर भी चलाता रहा, 2.30 घंटे महोबा में खड़ी रही