पलामूः आवासीय स्कूल के हॉस्टल से भाग कर तीन बच्चे अपने घर पहुंच गए हैं. तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है और वह फिलहाल परिजनों को कुछ नहीं बता रहे हैं. पूरा मामला पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र का है. दरअसल, पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में एक आवासीय स्कूल का संचालन होता है. मंगलवार को स्कूल से हॉस्टल से तीन बच्चे भाग गए थे.
स्कूल प्रबंधन ने की थी पुलिस से शिकायतः बच्चों के स्कूल के हॉस्टल से भागने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही थी और बच्चों की तलाश कर रही थी. पुलिस में सोशल मीडिया पर एक अपील भी जारी की थी और तीनों बच्चों का फोटो शेयर किया था. मंगलवार की देर रात तीनों बच्चे अपने-अपने घर में पहुंच गए हैं. तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं.
बच्चों की हालत सामान्य होने के बाद पुलिस करेगी पूछताछः नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चे घर पहुंच गए हैं. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है. हालात सामान होने के बाद तीनों बच्चों से पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी. मामले में स्कूल और उसके कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी.
तीनों बच्चे स्कूल के हॉस्टल से भागकर पैदल ही अपने घर पहुंचेः जानकारी के अनुसार आवासीय स्कूल से भाग कर तीनों बच्चे पैदल ही अपने-अपने घर पहुंचे हैं. मामले में पुलिस पदाधिकारी इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं कि तीनों बच्चे किस कारण से स्कूल के हॉस्टल से भागे थे. कहीं उन्हें प्रताड़ित तो नहीं किया जाता था या कोई अनहोनी तो नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें-
आवासीय स्कूल की रेलिंग फांद कर तीन बच्चे पहुंचे यूपी, कई दिनों से कर रहे थे सभी प्लानिंग
पलामू में एक ऐसा स्कूल जहां क्लासरूम में दी जाती है बलि, डरकर भाग जाते हैं बच्चे