ETV Bharat / state

पानी में डूबने से सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम - Three Children Died

बालोतरा में दो सगे भाई-बहन समेत 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने तीन शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

बालोतरा में 3 बच्चे डूबे
बालोतरा में 3 बच्चे डूबे (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 10:40 AM IST

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा में तीन मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है गड्ढे में भरे बरसाती पानी मे डूबने से तीनों की मौत हुई है. एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से परिवार में मातम छा गया है. हादसे में सगे बहन -भाई समेत तीन बच्चों की जान गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जिले के जसोल थाना इलाके के बुड़ीवाडा गांव निवासी पवनी (उम्र 5 साल ) उसका सगा भाई देवाराम ( उम्र 11 साल ) और भट्टाराम ( उम्र 8 साल ) शनिवार दोपहर बाद घर से निकले थे. वहीं देर रात तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो , परिवारजनों ने इधर-उधर उनकी तलाश करने शुरू की. इस दौरान एक गड्ढे में भरे बरसाती पानी के पास बच्चों के जूते दिखाई दिए. इसके बाद तलाश करने पर तीनों बच्चे पानी में डूबे मिले. तीनों बच्चों को बाहर निकाल कर आनन- फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने तीनो बच्चों मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया है. जसोल थाना अधिकारी चंद्र सिंह के मुताबिक थे बुड़ीवाडा गांव में पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हुई है. पुलिस को देर रात इस घटना की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने 3 बच्चों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें: पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, खेत में काम कर रहे पिता को देने गए थे खाना

24 घंटे में 5 मासूमो की पानी मे डूबने से हुई मौत : बाड़मेर - बालोतरा जिले में पिछले 24 घंटे में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में पांच मासूम बच्चों की मौत पानी के गड्ढे में डूबने से हुई है. शनिवार को बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र के मगरा गाँव निवासी दो सगे भाई 15 वर्षीय जनक और 12 वर्षीय महेंद्र सिंह की एक खेत में बने गहरे गड्ढे में हुई थी. इस तरह अब बालोतरा जिले में भी पानी मे डूबने से तीन मासूमों की मौत की दुःखद घटना सामने आई है.

बारिश के बाद गड्ढों में भरा बरसाती पानी : बाड़मेर बालोतरा जिले में पिछले एक-दो दिन में हुई जमकर बारिश के बाद से अलग-अलग जगह पर बने गड्ढों में बरसाती पानी जमा हो गया है जिसके चलते यह हादसे का कारण बनते जा रहे हैं.

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा में तीन मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है गड्ढे में भरे बरसाती पानी मे डूबने से तीनों की मौत हुई है. एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से परिवार में मातम छा गया है. हादसे में सगे बहन -भाई समेत तीन बच्चों की जान गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जिले के जसोल थाना इलाके के बुड़ीवाडा गांव निवासी पवनी (उम्र 5 साल ) उसका सगा भाई देवाराम ( उम्र 11 साल ) और भट्टाराम ( उम्र 8 साल ) शनिवार दोपहर बाद घर से निकले थे. वहीं देर रात तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो , परिवारजनों ने इधर-उधर उनकी तलाश करने शुरू की. इस दौरान एक गड्ढे में भरे बरसाती पानी के पास बच्चों के जूते दिखाई दिए. इसके बाद तलाश करने पर तीनों बच्चे पानी में डूबे मिले. तीनों बच्चों को बाहर निकाल कर आनन- फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने तीनो बच्चों मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया है. जसोल थाना अधिकारी चंद्र सिंह के मुताबिक थे बुड़ीवाडा गांव में पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हुई है. पुलिस को देर रात इस घटना की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने 3 बच्चों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें: पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, खेत में काम कर रहे पिता को देने गए थे खाना

24 घंटे में 5 मासूमो की पानी मे डूबने से हुई मौत : बाड़मेर - बालोतरा जिले में पिछले 24 घंटे में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में पांच मासूम बच्चों की मौत पानी के गड्ढे में डूबने से हुई है. शनिवार को बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र के मगरा गाँव निवासी दो सगे भाई 15 वर्षीय जनक और 12 वर्षीय महेंद्र सिंह की एक खेत में बने गहरे गड्ढे में हुई थी. इस तरह अब बालोतरा जिले में भी पानी मे डूबने से तीन मासूमों की मौत की दुःखद घटना सामने आई है.

बारिश के बाद गड्ढों में भरा बरसाती पानी : बाड़मेर बालोतरा जिले में पिछले एक-दो दिन में हुई जमकर बारिश के बाद से अलग-अलग जगह पर बने गड्ढों में बरसाती पानी जमा हो गया है जिसके चलते यह हादसे का कारण बनते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.