ETV Bharat / state

किशनगंज में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में गिरने से तीन बच्चों की मौत - Kishanganj

Children Death In Kishanganj: किशनगंज में शौचालय की टंकी में गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चे टंकी के ऊपर बैठकर खेल रहे थे, तभी टंकी टूट गई और तीनों बच्चे उसमें गिर गए.

किशनगंज में बच्चों की मौत
किशनगंज में बच्चों की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 6:45 AM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बारहडांगा वार्ड 17 में शौचालय की टंकी में गिरने से एक साथ तीन बच्चे की मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया.

टंकी में गिरने से बच्चों की मौत: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे शौचालय की टंकी के ऊपर बैठकर खेल रहे थे, अचानक टंकी का ढक्कन टूट जाने के कारण तीनों बच्चे टंकी में डूब गए. परिजनों ने बताया कि जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान किसी की नजर टंकी में पड़ी तो तीनों बच्चों का शव पाया गया. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया.

घटना से परिजनों में कोहराम: बता दें कि शौचालय की टंकी में डूबने से एक ही परिवार के दो भाई-बहन और एक पड़ोस के बच्चे की मौत हुई है. मृतक बच्चों की पहचान अजमल आलम की 10 वर्षीय पुत्री छोटी प्रवीण और अकबर आलम की 6 वर्षीय पुत्री आयत प्रवीण व 4 वर्षीय पुत्र सीमाब के रूप में हुई है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की सूचना पर किशनगंज एसडीपीओ गौतम कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों के शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

"शनिवार की शाम तीनों बच्चे घर के सामने बने शौचालय की टंकी के ऊपर बैठकर खेल रहे थे. शाम हो जाने के बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तब खोजबीन शूरू की गई. इसी दौरान किसी की नजर घर के सामने शौचालय की टंकी पर पड़ी, तो टंकी में मृत अवस्था में तीनों बच्चे का शव पाया गया."- परिजन

पढ़ें-मुंगेर में मृत व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगा, टीका लेने वाले की 24 अक्टूबर की हो चुकी है मौत

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बारहडांगा वार्ड 17 में शौचालय की टंकी में गिरने से एक साथ तीन बच्चे की मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया.

टंकी में गिरने से बच्चों की मौत: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे शौचालय की टंकी के ऊपर बैठकर खेल रहे थे, अचानक टंकी का ढक्कन टूट जाने के कारण तीनों बच्चे टंकी में डूब गए. परिजनों ने बताया कि जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान किसी की नजर टंकी में पड़ी तो तीनों बच्चों का शव पाया गया. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया.

घटना से परिजनों में कोहराम: बता दें कि शौचालय की टंकी में डूबने से एक ही परिवार के दो भाई-बहन और एक पड़ोस के बच्चे की मौत हुई है. मृतक बच्चों की पहचान अजमल आलम की 10 वर्षीय पुत्री छोटी प्रवीण और अकबर आलम की 6 वर्षीय पुत्री आयत प्रवीण व 4 वर्षीय पुत्र सीमाब के रूप में हुई है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की सूचना पर किशनगंज एसडीपीओ गौतम कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों के शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

"शनिवार की शाम तीनों बच्चे घर के सामने बने शौचालय की टंकी के ऊपर बैठकर खेल रहे थे. शाम हो जाने के बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तब खोजबीन शूरू की गई. इसी दौरान किसी की नजर घर के सामने शौचालय की टंकी पर पड़ी, तो टंकी में मृत अवस्था में तीनों बच्चे का शव पाया गया."- परिजन

पढ़ें-मुंगेर में मृत व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगा, टीका लेने वाले की 24 अक्टूबर की हो चुकी है मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.