ETV Bharat / state

मेरठ में झूठ बोलकर डेढ़ करोड़ रुपये ठगने का आरोप, तीन भाइयों पर FIR दर्ज - MEERUT NEWS

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अब्दुल सत्तार का आरोप है कि आरोपियों ने दूसरी जमीन दिखाकर बेची.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 4:54 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 7:07 PM IST

मेरठ : जिले के लोहियानगर थाने में सपा महानगर अध्यक्ष और उनके दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल और असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीनों पर जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के सद्दीकनगर निवासी अब्दुल सत्तार ने शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि मुफ्तीवाड़ा निवासी सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल और असलम ने ढिकौली गांव की जमीन का बैनामा अब्दुल सत्तार, अब्दुल गफ्फार, अशोक त्यागी और सिराजुद्दीन आदि के नाम किया था. जमीन का रास्ता नेशनल हाईवे से बताया गया था. बैनामे के बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जमीन पर जाने का कोई रास्ता नहीं है. उनका आरोप है कि झूठ बोलकर बैनामा किया गया था. बाद में दूसरी जमीन से रास्ता दिए जाने की बात की गई. सौदा तय होने पर आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये ले लिए थे. उनका आरोप है कि बैनामा कराने के लिए कहा तो आदिल चौधरी ने उन्हें धमकाया. उनका आरोप है कि मौके पर जाने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. उनका आरोप है कि इस मामले में आदिल चौधरी और उनके भाइयों ने बताया कि यह जमीन सरकार द्वारा बंधक है. उन्होंने जमीन बंधक मुक्त कराकर बैनामा करने की बात कही थी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अब्दुल सत्तार के द्वारा थाना लोहियानगर में एक शिकायत पत्र दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि आदिल चौधरी और अन्य दो लोगों ने दूसरी जमीन दिखाकर कोई और जमीन बेची है. सीओ कोतवाली द्वारा की गई जांच के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है.

सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी का कहना है कि उनको फंसाया जा रहा है. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. कानून इसकी पूरी जांच करे और जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो. हमें जानबूझकर फंसाया जा रहा है. ये एक साजिश के तहत किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : बिल्डर प्रखर गर्ग और उसकी पत्नी पर एक और FIR दर्ज, दोस्त के साथ ही की थी 3 करोड़ की धोखाधड़ी - AGRA NEWS

मेरठ : जिले के लोहियानगर थाने में सपा महानगर अध्यक्ष और उनके दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल और असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीनों पर जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के सद्दीकनगर निवासी अब्दुल सत्तार ने शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि मुफ्तीवाड़ा निवासी सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल और असलम ने ढिकौली गांव की जमीन का बैनामा अब्दुल सत्तार, अब्दुल गफ्फार, अशोक त्यागी और सिराजुद्दीन आदि के नाम किया था. जमीन का रास्ता नेशनल हाईवे से बताया गया था. बैनामे के बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जमीन पर जाने का कोई रास्ता नहीं है. उनका आरोप है कि झूठ बोलकर बैनामा किया गया था. बाद में दूसरी जमीन से रास्ता दिए जाने की बात की गई. सौदा तय होने पर आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये ले लिए थे. उनका आरोप है कि बैनामा कराने के लिए कहा तो आदिल चौधरी ने उन्हें धमकाया. उनका आरोप है कि मौके पर जाने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. उनका आरोप है कि इस मामले में आदिल चौधरी और उनके भाइयों ने बताया कि यह जमीन सरकार द्वारा बंधक है. उन्होंने जमीन बंधक मुक्त कराकर बैनामा करने की बात कही थी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अब्दुल सत्तार के द्वारा थाना लोहियानगर में एक शिकायत पत्र दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि आदिल चौधरी और अन्य दो लोगों ने दूसरी जमीन दिखाकर कोई और जमीन बेची है. सीओ कोतवाली द्वारा की गई जांच के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है.

सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी का कहना है कि उनको फंसाया जा रहा है. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. कानून इसकी पूरी जांच करे और जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो. हमें जानबूझकर फंसाया जा रहा है. ये एक साजिश के तहत किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : बिल्डर प्रखर गर्ग और उसकी पत्नी पर एक और FIR दर्ज, दोस्त के साथ ही की थी 3 करोड़ की धोखाधड़ी - AGRA NEWS

Last Updated : Jan 17, 2025, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.