ETV Bharat / state

भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने MLC के लिए किया नामांकन, दो नेताओं को पहली बार मिला मौका

BJP MLC Candidates Nomination: भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने बिहार विधान पार्षद के लिए नामांकन कराया. सोमवार को बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मौजदूगी में मंगल पांडे, अनामिका सिंह और लालमोहन गुप्ता ने पर्चा दाखिल किया. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने MLC के लिए किया नामांकन
भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने MLC के लिए किया नामांकन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 7:37 PM IST

भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने MLC के लिए किया नामांकन

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 11 सीटों पर चुनाव होना है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन का प्रचा दाखिल कर दिया है. कोई 12 वां कैंडिडेट अगर मैदान में नहीं होता है तो वोटिंग की स्थिति नहीं आएगी. प्रत्याशी निर्विरोध एमएलसी बन जाएंगे.

BJP से तीन प्रत्याशीः भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगल पांडे ने नामांकन किया है. मंगल पांडे तीसरी बार विधान परिषद जा रहे हैं. इसके अलावा अनामिका सिंह पटेल भी विधान परिषद जाएगी. इन्होंने भी नामांकन कराया. अति पिछड़ा समाज से आने वाले लालमोहन गुप्ता को भी विधान परिषद भेजा जा रहा है. लालमोहन गुप्ता ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

'BJP में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं': नामांकन दाखिल करने के बाद अनामिका पटेल ने कहा कि "मेहनत का फल मिलता है. हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं को तवज्जों दी जाती है. मेरे जैसे कार्यकर्ता को विधान परिषद भेजा जाना इस बात का प्रमाण है. हमारे दल में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है."

'अति पिछड़ा समुदाय गौरवान्वित': लालमोहन गुप्ता ने कहा है कि "मेरे जैसे कार्यकर्ता को पार्टी विधान परिषद भेज रही है. इसके लिए मैं प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को साधुवाद देता हूं. अति पिछड़ा समुदाय के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं."

'अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा': मंगल पांडे ने नामांकन भरने के बाद कहा कि "पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं पार्टी के उम्मीद पर खरा उतरूंगा. पार्टी नेतृत्व को मैं साधुवाद करता हूं. मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा."

'सभी प्रत्याशियों की जीत तय': भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नामांकन में हिस्सा लिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि "हमारी पार्टी के तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. तीनों प्रत्याशियों की जीत भी तय है."

21 मार्च को मतदान: 21 मार्च को मतदान की तिथि तय की गई है. 11 सीटों में एनडीए को 6 और महागठबंधन को 5 सीटें मिली है. एनडीए में BJP ने तीन, हम पार्टी एक और जदयू ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. राजद ने 4 और CPI (ML) ने एक उम्मीदवारों का नामांकन कराया है. 11 मई को नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी.

यह भी पढ़ेंः

बिहार विधान परिषद चुनाव : राबड़ी देवी समेत राजद से 4 और CPI (ML) से एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

नीतीश कुमार ने MLC चुनाव के लिए चौथी बार दाखिल किया नामांकन, खालिद अनवर ने भी भरा पर्चा, 21 मार्च को वोटिंग

'कोई न कोई कार्यकर्ता जरूर लड़ेगा लोकसभा चुनाव', विधान परिषद के लिए नामांकन के बाद बोले संतोष सुमन

माले ने शशि यादव को बनाया MLC उम्मीदवार, बोलीं- 'सदन में भी स्कीम वर्कर और आंगनबाड़ी सेविकाओं की उठाऊंगी आवाज'

भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने MLC के लिए किया नामांकन

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. 11 सीटों पर चुनाव होना है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन का प्रचा दाखिल कर दिया है. कोई 12 वां कैंडिडेट अगर मैदान में नहीं होता है तो वोटिंग की स्थिति नहीं आएगी. प्रत्याशी निर्विरोध एमएलसी बन जाएंगे.

BJP से तीन प्रत्याशीः भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगल पांडे ने नामांकन किया है. मंगल पांडे तीसरी बार विधान परिषद जा रहे हैं. इसके अलावा अनामिका सिंह पटेल भी विधान परिषद जाएगी. इन्होंने भी नामांकन कराया. अति पिछड़ा समाज से आने वाले लालमोहन गुप्ता को भी विधान परिषद भेजा जा रहा है. लालमोहन गुप्ता ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

'BJP में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं': नामांकन दाखिल करने के बाद अनामिका पटेल ने कहा कि "मेहनत का फल मिलता है. हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं को तवज्जों दी जाती है. मेरे जैसे कार्यकर्ता को विधान परिषद भेजा जाना इस बात का प्रमाण है. हमारे दल में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है."

'अति पिछड़ा समुदाय गौरवान्वित': लालमोहन गुप्ता ने कहा है कि "मेरे जैसे कार्यकर्ता को पार्टी विधान परिषद भेज रही है. इसके लिए मैं प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को साधुवाद देता हूं. अति पिछड़ा समुदाय के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं."

'अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा': मंगल पांडे ने नामांकन भरने के बाद कहा कि "पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं पार्टी के उम्मीद पर खरा उतरूंगा. पार्टी नेतृत्व को मैं साधुवाद करता हूं. मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा."

'सभी प्रत्याशियों की जीत तय': भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नामांकन में हिस्सा लिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि "हमारी पार्टी के तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. तीनों प्रत्याशियों की जीत भी तय है."

21 मार्च को मतदान: 21 मार्च को मतदान की तिथि तय की गई है. 11 सीटों में एनडीए को 6 और महागठबंधन को 5 सीटें मिली है. एनडीए में BJP ने तीन, हम पार्टी एक और जदयू ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन से 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. राजद ने 4 और CPI (ML) ने एक उम्मीदवारों का नामांकन कराया है. 11 मई को नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी.

यह भी पढ़ेंः

बिहार विधान परिषद चुनाव : राबड़ी देवी समेत राजद से 4 और CPI (ML) से एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

नीतीश कुमार ने MLC चुनाव के लिए चौथी बार दाखिल किया नामांकन, खालिद अनवर ने भी भरा पर्चा, 21 मार्च को वोटिंग

'कोई न कोई कार्यकर्ता जरूर लड़ेगा लोकसभा चुनाव', विधान परिषद के लिए नामांकन के बाद बोले संतोष सुमन

माले ने शशि यादव को बनाया MLC उम्मीदवार, बोलीं- 'सदन में भी स्कीम वर्कर और आंगनबाड़ी सेविकाओं की उठाऊंगी आवाज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.