ETV Bharat / state

मिर्जापुर: ऑटो में नर्सिंग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार - Mirzapur Gangrape Case - MIRZAPUR GANGRAPE CASE

26 जून को मिर्जापुर में एक नर्सिंग छात्रा के साथ ऑटो में गैररेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Etv Bharat
नर्सिंग छात्रा से गैंगरेप करने वाले तीन आरोप चढ़े पुलिस के हत्थे (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 10:25 PM IST

मिर्जापुर: 26 जून को ऑटो में नर्सिंग की छात्रा के साथ गैंगरेप और 24 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा वाराणसी से ऑटो लेकर मिर्जापुर घर के लिए जा रही थी.

मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र का है जहां दिल्ली से घर वापस हो रही नर्सिंग के छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा दिल्ली में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी. 26 जून को दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर वाराणसी पहुंची. वाराणसी से किसी वाहन से मिर्जापुर के बॉर्डर टेंगरा मोड़ पहुंच कर घर जाने के लिए वाहन की इंतजार कर रही थी.

इस दौरान एक ऑटो आने पर छात्रा ने अदलहाट जाने की बात कही तो, ऑटो चालक जाने को तैयार हो गया. ऑटो में चालक समय तीन लोग सवार थे. उस ऑटो में घर जाने के लिए छात्रा भी बैठ गई. ऑटो चालक अदलहाट ले जाने की बजाय दूसरे रास्ते होते हुए जयापट्टी गांव के तरफ एक सुनसान स्थान पर ले गया. वहां ऑटो चालक और सवार अन्य दो व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद छात्रा के पास रखे 50 हजार रुपये में से 24000 छीनकर भाग निकले.

किसी तरह छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को बताया. परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे, तो थाने में पहले छेड़खानी और लूट का मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद छात्रा का बयान होने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ायी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्बल, जितेंद्र कुमार जितेंद्र जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ गोलू और बृजेश कुमार सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी अदलहाट थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि 26 जून को ऑटो सवार नर्सिंग के छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ड्राइवर न होने के कारण वर्कशॉप और डिपो में खड़ी हैं 76 रोडवेज बसें, रोज हो रहा 10 लाख रुपये का नुकसान - Negligence in Transport Corporation

मिर्जापुर: 26 जून को ऑटो में नर्सिंग की छात्रा के साथ गैंगरेप और 24 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा वाराणसी से ऑटो लेकर मिर्जापुर घर के लिए जा रही थी.

मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र का है जहां दिल्ली से घर वापस हो रही नर्सिंग के छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा दिल्ली में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी. 26 जून को दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर वाराणसी पहुंची. वाराणसी से किसी वाहन से मिर्जापुर के बॉर्डर टेंगरा मोड़ पहुंच कर घर जाने के लिए वाहन की इंतजार कर रही थी.

इस दौरान एक ऑटो आने पर छात्रा ने अदलहाट जाने की बात कही तो, ऑटो चालक जाने को तैयार हो गया. ऑटो में चालक समय तीन लोग सवार थे. उस ऑटो में घर जाने के लिए छात्रा भी बैठ गई. ऑटो चालक अदलहाट ले जाने की बजाय दूसरे रास्ते होते हुए जयापट्टी गांव के तरफ एक सुनसान स्थान पर ले गया. वहां ऑटो चालक और सवार अन्य दो व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद छात्रा के पास रखे 50 हजार रुपये में से 24000 छीनकर भाग निकले.

किसी तरह छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को बताया. परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे, तो थाने में पहले छेड़खानी और लूट का मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद छात्रा का बयान होने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ायी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्बल, जितेंद्र कुमार जितेंद्र जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ गोलू और बृजेश कुमार सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी अदलहाट थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि 26 जून को ऑटो सवार नर्सिंग के छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ड्राइवर न होने के कारण वर्कशॉप और डिपो में खड़ी हैं 76 रोडवेज बसें, रोज हो रहा 10 लाख रुपये का नुकसान - Negligence in Transport Corporation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.