जयपुर: शहर की रामनगरिया थाना पुलिस ने अपहरण व मारपीट कर रुपए हड़पने वाली गैंग में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोग महिला से दोस्ती करवाकर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने सोमवार को आरोपी जीतराम मीणा और दीपक मीणा को बापर्दा गिरफ्तार किया है. वहीं, सहयोगी रवीना मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 26 दिसंबर को परिवादी ने रामनगरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 3 महीने पहले लड़की से जान पहचान हुई थी. बातचीत होने पर दोस्ती हो गई थी. गत 23 दिसंबर को रवीना जगतपुरा पुलिया के पास मिली थी. यहां गाड़ी में बैठकर घूमने गई थी. गाड़ी में युवती ने अपने साथियों को फोन करके कहा कि परिवादी उससे छेड़छाड़ कर रहा है. इसके बाद परिवादी ने लड़की को जगतपुरा पुलिया के पास छोड़ दिया था. फिर किसी काम से चला गया था.
पढ़ें: जयपुर में एक व्यापारी का अपहरण व मारपीट करके मांगी 30 लाख की फिरौती, केस दर्ज
अपहरण कर बंधक बनाया: डीसीपी ईस्ट गौतम ने बताया कि वापस घर जाते समय रास्ते में तीन लड़कों ने जबरदस्ती हथियार के नोक पर अपहरण कर लिया. गाड़ी समेत अलवर की तरफ ले गए. अपहरण करने वाले लड़के अपने किसी जानकार के मकान पर ले गए. वहां मारपीट कर बंधक बना लिया. लड़की के साथ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी.
25 लाख रुपए हड़पे: उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मुकदमे की धमकी देकर घर से रुपए मंगवाए. डर की वजह से पीड़ित ने 15 लाख रुपए अपनी पत्नी से दिलवाए और 10 लाख रुपए किसी परिचित से दिलवाए. इस तरह से करीब 25 लाख रुपए नगद और 9500 ऑनलाइन हड़प लिए. रुपए लेने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को अलवर के पास छोड़ दिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
वारदात का तरीका: पुलिस के मुताबिक आरोपियो ने गैंग बना रखी थी. गैंग में लड़की को भी शामिल कर रखा था. लड़की के मार्फत लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. इसके बाद अपहरण करके व्यक्ति को बंधक बना लेते थे. दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देते थे और ब्लैकमेल कर रुपए हड़प लेते थे.