रायबरेली: रायबरेली पुलिस ने रविवार को लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इन्होंने प्रयागराज, प्रतापगढ़ के साथ साथ अन्य जनपदों में पुलिस की नाक में दम कर रखा था. इस गिरोह ने अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमे से लड़ने के लिए वकील भी रखा हुआ था. उसे रायबरेली में हुई लूट की रकम में से फीस भी दी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले तीनों शातिर अभियुक्त एसी कमरे के अंदर कुर्सी पर बैठे नजर आये.
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस गिरोह ने गदागंज थाना क्षेत्र में ट्रक चालक के साथ लूट की वारदात की थी. ट्रक चालक धर्मराज त्रिपाठी पुत्र दयानंद त्रिपाठी निवासी देवर पट्टी लक्षशीपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ने थाना गदागंज में तहरीर दी थी. 23 सितंबर को तीन लोगों ने उसके ट्रक के आगे बाइक लगा दी. उससे 4.70 लाख रुपये लूट लिए.
एसओजी और सर्विलांस टीम ने रविवार को तीन आरोपियों शौकीन उर्फ सबीउद्दीन निवासी सकुहाबाद थाना लीला पुर जनपद प्रतापगढ़, मो. इरशाद निवासी भंगवा पूरे नरसिंह भान थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ और दिलशाद अली निवासी राजपुर परशुराम थाना सोरांव जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र के गदागंज डलमऊ रोड पर नहर पुलिया पटरी निकट महामाया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों ने बताया कि वो ट्रक का पीछा कर रहे थे. लूटे गए ट्रक को रास्ते में छोड़ दिया और 4.70 लाख रुपये लेकर भाग निकले.
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस गिरोह का सरगना शौकीन है. उसके ऊपर प्रयागराज, वाराणसी व रायबरेली जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. इन अभियुक्तों ने लूटे गए 4.70 लाख रुपये में 1.70 लाख रुपये अपने वकील को फीस दी थी. यह वकील उन्होंने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को लड़ने के लिए रखा है.
ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव लेकर निकले परिजन बीच रास्ते से लौटे, वजह कर देगी हैरान - Dead bodies changed in Kanpur