ETV Bharat / state

गुमला में ट्रिपल मर्डर मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष - गुमला में ट्रिपल मर्डर

Triple murder case in Gumla. गुमला पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस में तीन आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. फुटकल पेड़ के विवाद में ट्रिपल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2024/jhc-01-tripal-mardar-gum-10058_10022024173142_1002f_1707566502_1004.jpeg
Triple Murder Case In Gumla
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 8:33 PM IST

गुमलाः ट्रिपल मर्डर मामले में गुमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में फुटकल के पेड़ और जमीन विवाद में सगे-संबंधियों के बीच शुक्रवार को मारपीट हुई थी. जिसमें तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी, जबकि इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका रिम्स में इलाज चल रहा है. मृतकों में नागेश्वर साहू, सुंदरू साहू और उसका पुत्र पवन साहू थे. जबकि विकास गंभीर रूप से घायल है.

गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिसई थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार साहू, नंदकिशोर साहू और सत्येंद्र कुमार साहू शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पेड़ और जमीन के विवाद में दिया गया था हत्याकांड को अंजाम

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि इस घटना के पीछे एक पेड़ और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है. एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

गुमलाः ट्रिपल मर्डर मामले में गुमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में फुटकल के पेड़ और जमीन विवाद में सगे-संबंधियों के बीच शुक्रवार को मारपीट हुई थी. जिसमें तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी, जबकि इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका रिम्स में इलाज चल रहा है. मृतकों में नागेश्वर साहू, सुंदरू साहू और उसका पुत्र पवन साहू थे. जबकि विकास गंभीर रूप से घायल है.

गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिसई थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार साहू, नंदकिशोर साहू और सत्येंद्र कुमार साहू शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पेड़ और जमीन के विवाद में दिया गया था हत्याकांड को अंजाम

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि इस घटना के पीछे एक पेड़ और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है. एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

गुमला में खूनी संघर्षः जमीन विवाद में तीन की हत्या, शिकंजे में सभी आरोपी

गुमला में प्रेमी जोड़े का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका

ढाई साल बाद आंगन से बरामद हुआ नरकंकाल, जांच के लिए रिम्स रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.