ETV Bharat / state

20 साल पहले की पत्नी और बेटी की हत्या, अब फिर मिली परिवार को जान से मारने की धमकी - Threat to kill family Ambala

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 2:26 PM IST

Threat to kill family Ambala: अंबाला में एक परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपियों ने पत्थर में धमकी भरा कागज लपेटकर शिकायतकर्ता के घर फेंका. बता दें कि शिकायतकर्ता की पत्नी और बेटी की 20 साल पहले हत्या कर दी गई थी.

Threat to kill family Ambala
Threat to kill family Ambala
20 साल पहले की पत्नी और बेटी की हत्या, अब फिर मिली परिवार को जान से मारने की धमकी

अंबाला: आरती मार्केट के पास रहने वाले विजय कुमार को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है. विजय कुमार ने बताया कि 20 साल पहले आरोपी ने उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा मिली है. अब फिर से किसी ने विजय और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपियों ने विजय के घर दो बार पत्थर में लपेटकर धमकी भरे पत्र फेंके हैं. फेंके गए कागजों में उसके पूरे परिवार की डिटेल है.

परिवार को जान से मारने की धमकी: हालांकि परिवार ने दूसरी बार कागज फेंकने वाले की पहचान कर ली और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी. एफआईआर दर्ज होते ही आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर जाकर गाली गलौज कर हंगामा किया. आरोपियों ने पहले 22 मार्च और फिर 31 मार्च को शिकायतकर्ता के घर में ईंट पर लपेटकर धमकी भरा पत्र घर में फेंका. जिसमें इंग्लिश में हिंदी लिखी गई है.

20 साल पहले पत्नी, बेटी का कत्ल: शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि आज से करीब 20 साल पहले इसी घर में कुछ लोगों ने उसकी पत्नी और बेटी का कत्ल कर दिया था और अब उसे कई बार परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है. पहले 22 मार्च को उसके घर पर किसी ने पत्थर पर कागज लपेटकर भेजा, जब उसने वो पढ़ा तो उस चिट्ठी में उसे उसके पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली.

इसके बाद 31 मार्च को एक बार फिर उनके घर पर किसी ने यही चिट्ठी फेंकी. जिनकी पहचान उन्होंने कर ली थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर आकर गाली गलौज करते हुए खूब हंगामा भी किया. फिलहाल परिवार वालों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

परिजनों को दी जाएगी सुरक्षा: सिटी थाना एसएचओ सुनील ने बताया "हमारे पास एक शिकायत आई थी जिसमें विजय कुमार नामक व्यक्ति ने बताया है कि उनके घर पर किसी ने 2 बार धमकी भरे पत्र फेंके हैं. इन दोनों ही पत्रों में इंग्लिश में टाइपिंग के जरिए परिवार को मारने की धमकी दी गई है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सभी इमरजेंसी नंबर दिए गए हैं. परिवार वालों की सहमति से एक गनमैन भी बिठाया जायेगा."

ये भी पढ़ें- पत्नी पर था शक, तो चार बच्चों को जहर खिलाया, तीन की मौत, पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट - Triple murder in Rohtak

ये भी पढ़ें- अंबाला में बच्चे की हत्या: लावारिस कार की डिक्की में मिला शव, तीन दिन से था लापता, पूर्व गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश - Child murder in Ambala

20 साल पहले की पत्नी और बेटी की हत्या, अब फिर मिली परिवार को जान से मारने की धमकी

अंबाला: आरती मार्केट के पास रहने वाले विजय कुमार को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है. विजय कुमार ने बताया कि 20 साल पहले आरोपी ने उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा मिली है. अब फिर से किसी ने विजय और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपियों ने विजय के घर दो बार पत्थर में लपेटकर धमकी भरे पत्र फेंके हैं. फेंके गए कागजों में उसके पूरे परिवार की डिटेल है.

परिवार को जान से मारने की धमकी: हालांकि परिवार ने दूसरी बार कागज फेंकने वाले की पहचान कर ली और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी. एफआईआर दर्ज होते ही आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर जाकर गाली गलौज कर हंगामा किया. आरोपियों ने पहले 22 मार्च और फिर 31 मार्च को शिकायतकर्ता के घर में ईंट पर लपेटकर धमकी भरा पत्र घर में फेंका. जिसमें इंग्लिश में हिंदी लिखी गई है.

20 साल पहले पत्नी, बेटी का कत्ल: शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि आज से करीब 20 साल पहले इसी घर में कुछ लोगों ने उसकी पत्नी और बेटी का कत्ल कर दिया था और अब उसे कई बार परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है. पहले 22 मार्च को उसके घर पर किसी ने पत्थर पर कागज लपेटकर भेजा, जब उसने वो पढ़ा तो उस चिट्ठी में उसे उसके पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली.

इसके बाद 31 मार्च को एक बार फिर उनके घर पर किसी ने यही चिट्ठी फेंकी. जिनकी पहचान उन्होंने कर ली थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर आकर गाली गलौज करते हुए खूब हंगामा भी किया. फिलहाल परिवार वालों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

परिजनों को दी जाएगी सुरक्षा: सिटी थाना एसएचओ सुनील ने बताया "हमारे पास एक शिकायत आई थी जिसमें विजय कुमार नामक व्यक्ति ने बताया है कि उनके घर पर किसी ने 2 बार धमकी भरे पत्र फेंके हैं. इन दोनों ही पत्रों में इंग्लिश में टाइपिंग के जरिए परिवार को मारने की धमकी दी गई है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सभी इमरजेंसी नंबर दिए गए हैं. परिवार वालों की सहमति से एक गनमैन भी बिठाया जायेगा."

ये भी पढ़ें- पत्नी पर था शक, तो चार बच्चों को जहर खिलाया, तीन की मौत, पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट - Triple murder in Rohtak

ये भी पढ़ें- अंबाला में बच्चे की हत्या: लावारिस कार की डिक्की में मिला शव, तीन दिन से था लापता, पूर्व गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश - Child murder in Ambala

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.