ETV Bharat / state

आगरा एयरपोर्ट-कैंट स्टेशन को 50 किलो RDX से उड़ाने की धमकी, सीएम योगी व पुलिस को चुनौती, आरोपी 10वीं का छात्र - Agra airport Blast Threat - AGRA AIRPORT BLAST THREAT

आगरा एयरफोर्स और रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है. आगरा पुलिस और एसटीएफ ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 8:31 AM IST

आगरा : आगरा एयरपोर्ट स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स (RDX) उड़ाने धमकी मिली है. पुलिस हेड क्वार्टर धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. लखनऊ पुलिस मुख्यालय से धमाके की धमकी से आगरा कमिश्नरेट पुलिस छानबीन में जुट गई. इसके बाद शाहगंज थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. इसके साथ आगरा एयरपोर्ट स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढा दी गई है. जांच में धमकी देने वाला दसवीं का छात्र निकला. उसे हिरासत में ले लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आगरा के एयरपोर्ट स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर ब्लॉस्ट की धमकी का ई-मेल लखनऊ पुलिस हेड क्वार्टर को मिला है. मेल में लिखा है कि, 3 अगस्त को आगरा के एयरफोर्स स्टेशन यानी एयरपोर्ट पर 50 किलो RDX रखूने वाला हूं. उसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर धमका करूंगा. किसी पुलिस वाले में हिम्मत है तो रोक के दिखाए. पुलिस को खुला चैलेंज करता हूं. सीएम योगी को चेतावनी देता हूं एयरपोर्ट सुरक्षित कर सकते हैं तो कर ले. धमकी के ई-मेल से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई. इसके बाद ई मेल की जांच एटीएस और एसटीएफ ने शुरू कर दी है.

ई-मेल की जांच के बाद लिखा मुकदमा
शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से ई मेल से धमकी की जानकारी मिली थी. मुख्यालय ने ई मेल भी भेजा है. इस ई-मेल की जांच की. जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ई मेल से एयरपोर्ट स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर आरडीएक्स से धमाके की धमकी दी गई है. दोनों जगह पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

यूं पुलिस पहुंची धमकी देने वाले तक : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, आगरा एयरपोर्ट और कैंट स्टेशन पर आरडीएक्स रखने और उड़ाने की धमकी की सर्विलांस और साइबर सेल ने जांच की. पता चला कि, जिस आईडी से ई-मेल किया गया. उसे धमकी देने के लिए ही बनाया गया. मगर, जिस इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग किया गया है. वह राजस्थान के धौलपुर का है. धमकी देने वाला नाबालिग है. वह दसवीं का छात्र है. उसने मुस्लिम नाम से ईमेल आईडी बनाई थी. जबकि, नाबालिग हिंदू है.

खेल-खेल में किया ई-मेल : आगरा पुलिस की टीम धौलपुर पहुंची और धमाके की धमकी का ई-मेल करने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो चुप हो गया. जब उसे समझाया तो रोने लगा. परिवार के लोग भी इस बारे में कुछ नहीं बता सके. परिजन ने बताया कि, बेटा मोबाइल अधिक चलाता है. वीडियो देखता है और वीडियो गेम भी खेलता है. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि, उसने खेल-खेल में ये किया है. आगरा पुलिस उसे धौलपुर से अपने साथ लेकर आ गई है. आज उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा.

पहले भी मिल चुकी है धमकी : आगरा में रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी पहले भी मिल चुकी है. ट्रेन में बम रखा होने की सूचना भी कई बार मिल चुकी है. इसके साथ ही मुम्बई पुलिस ने आगरा के सदर से अरविंद को दबोचा था. जिसने मुंबई एयरपोर्ट में धमाके की धमकी दी थी. छानबीन में पता चला था कि, अरविंद ने मोबाइल पर गेम के टास्क के लिए ऐसा किया था. आगरा में बम धमाके भी हो चुके हैं. जय हॉस्पिटल में बम धमाका हुआ था. इससे पहले एत्मादउद्दौला क्षेत्र में एक ढाबे में बम रखा गया था. बीते माह ही जगदीशपुरा स्थित एक खोखे में बम रखा गया था.

आरोपी का पिता करता है नौकरी : आगरा पुलिस ने छात्र और उसके परिजन से पूछताछ की. पता चला कि, आरोपी छात्र का पिता फैक्ट्री में काम करता है. परिवार का भरण पोषण मुश्किल से हो रहा है.




इसे भी पढ़ें- खतरे में परिवार : पटना बम ब्लास्ट के गवाह को जान से मारने की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार

आगरा : आगरा एयरपोर्ट स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स (RDX) उड़ाने धमकी मिली है. पुलिस हेड क्वार्टर धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. लखनऊ पुलिस मुख्यालय से धमाके की धमकी से आगरा कमिश्नरेट पुलिस छानबीन में जुट गई. इसके बाद शाहगंज थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. इसके साथ आगरा एयरपोर्ट स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढा दी गई है. जांच में धमकी देने वाला दसवीं का छात्र निकला. उसे हिरासत में ले लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आगरा के एयरपोर्ट स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर ब्लॉस्ट की धमकी का ई-मेल लखनऊ पुलिस हेड क्वार्टर को मिला है. मेल में लिखा है कि, 3 अगस्त को आगरा के एयरफोर्स स्टेशन यानी एयरपोर्ट पर 50 किलो RDX रखूने वाला हूं. उसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर धमका करूंगा. किसी पुलिस वाले में हिम्मत है तो रोक के दिखाए. पुलिस को खुला चैलेंज करता हूं. सीएम योगी को चेतावनी देता हूं एयरपोर्ट सुरक्षित कर सकते हैं तो कर ले. धमकी के ई-मेल से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई. इसके बाद ई मेल की जांच एटीएस और एसटीएफ ने शुरू कर दी है.

ई-मेल की जांच के बाद लिखा मुकदमा
शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से ई मेल से धमकी की जानकारी मिली थी. मुख्यालय ने ई मेल भी भेजा है. इस ई-मेल की जांच की. जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ई मेल से एयरपोर्ट स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर आरडीएक्स से धमाके की धमकी दी गई है. दोनों जगह पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

यूं पुलिस पहुंची धमकी देने वाले तक : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, आगरा एयरपोर्ट और कैंट स्टेशन पर आरडीएक्स रखने और उड़ाने की धमकी की सर्विलांस और साइबर सेल ने जांच की. पता चला कि, जिस आईडी से ई-मेल किया गया. उसे धमकी देने के लिए ही बनाया गया. मगर, जिस इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग किया गया है. वह राजस्थान के धौलपुर का है. धमकी देने वाला नाबालिग है. वह दसवीं का छात्र है. उसने मुस्लिम नाम से ईमेल आईडी बनाई थी. जबकि, नाबालिग हिंदू है.

खेल-खेल में किया ई-मेल : आगरा पुलिस की टीम धौलपुर पहुंची और धमाके की धमकी का ई-मेल करने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो चुप हो गया. जब उसे समझाया तो रोने लगा. परिवार के लोग भी इस बारे में कुछ नहीं बता सके. परिजन ने बताया कि, बेटा मोबाइल अधिक चलाता है. वीडियो देखता है और वीडियो गेम भी खेलता है. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि, उसने खेल-खेल में ये किया है. आगरा पुलिस उसे धौलपुर से अपने साथ लेकर आ गई है. आज उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा.

पहले भी मिल चुकी है धमकी : आगरा में रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी पहले भी मिल चुकी है. ट्रेन में बम रखा होने की सूचना भी कई बार मिल चुकी है. इसके साथ ही मुम्बई पुलिस ने आगरा के सदर से अरविंद को दबोचा था. जिसने मुंबई एयरपोर्ट में धमाके की धमकी दी थी. छानबीन में पता चला था कि, अरविंद ने मोबाइल पर गेम के टास्क के लिए ऐसा किया था. आगरा में बम धमाके भी हो चुके हैं. जय हॉस्पिटल में बम धमाका हुआ था. इससे पहले एत्मादउद्दौला क्षेत्र में एक ढाबे में बम रखा गया था. बीते माह ही जगदीशपुरा स्थित एक खोखे में बम रखा गया था.

आरोपी का पिता करता है नौकरी : आगरा पुलिस ने छात्र और उसके परिजन से पूछताछ की. पता चला कि, आरोपी छात्र का पिता फैक्ट्री में काम करता है. परिवार का भरण पोषण मुश्किल से हो रहा है.




इसे भी पढ़ें- खतरे में परिवार : पटना बम ब्लास्ट के गवाह को जान से मारने की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार

Last Updated : Aug 1, 2024, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.